लापता दो लोगो का अब तक कोई सुराग नहीं
नांदगांव पेठ पुलिस ने नागरिकों से किया आवाहन

अमरावती/दि.03– नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र से एक युवक सहित दो लोग एक पखवाडे से लापता है. इन लापता व्यक्तियों को पता लगाने के लिए नांदगांव पेठ पुलिस ने नागरिकों से सहयोग करने का आवाहन किया है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ के यावल पुरा निवासी शुभम दामोदर राऊत(27) नामक युवक 14 अप्रैल को बैग लेकर किसी को कुछ न बताते हुए घर से चला गया. तब से वह घर नहीं लौटा है. 5 फुट 8 इंच लंबे कद के शुभम ने घर से निकलते समय सफेद रंग का शर्ट और निले रंग की जींस पैंट पहन रखी थी. इसी तरह नांदगांव पेठ के धनगर पुरा निवासी विठ्ठल गुलाबराव मैदनकर (59) नामक व्यक्ति घर के सदस्यों को कुछ न बताते हुए 13 अप्रैल को बाहर कही चला गया. इस व्यक्ति का भी अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इस लापता व्यक्ति ने सफेद रंग की शर्ट, निले रंग की पैंट पहन रखी है. दोनों लापता व्यक्तियों का पता चलने पर नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन से संपर्क करने का आवाहन पुलिस ने किया है.