‘इर्विन’ में नहीं वॉर्डनिहाय वॉटर कूलर
भीषण गर्मी में पीने के पानी की जबरदस्त तकलीफ

* ठंडा पानी लाने रिश्तेदारों को करनी पडती है भागमभाग
* अस्पताल प्रशासन का असुविधा की ओर कोई ध्यान नहीं
अमरावती /दि.26 – जिले में जहां एक ओर गर्मी की तीव्रता लगातार बढ रही है और हर कोई तेज धूप के समय दो घुट ठंडा पानी पीकर तृप्त होना चाहता है. वहीं दूसरी ओर जिला सामान्य अस्पताल के वॉर्डो में ठंडे पानी की सुविधा हेतु वॉटर कूलर की व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते मरीजों के साथ रहनेवाले रिश्तेदारों को दो घुट ठंडा पानी हासिल करने के लिए कडी धूप में इधर से उधर चक्कर काटने पडते है. साथ ही अस्पताल में आरएमओ कार्यालय के सामने स्थित पानी की टाकी में भरे गरम पानी को पीने की नौबत का सामना करते है. जबकि विगत चार माह से पानी की इस टाकी की साफसफाई नहीं होने की जानकारी है. जिसके चलते अस्पताल परिसर में लगी इस टाकी का पानी भी कई तरह की बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है.
उल्लेखनीय है कि, डॉक्टरों द्वारा मरीजों सहित सभी लोगों को साफसुथरा पानी पीने की सलाह दी जाती है, परंतु जिला सामान्य अस्पताल में ही मरीजों को साफसुथरा पानी मिलना मुश्कील हो गया है. विगत कुछ दिनों से जिले का तापमान 43 डिग्री सेल्सीअस के स्तर पर जा पहुंचा है और ऐसे समय जिला सामान्य अस्पताल के वॉर्डो में पीने हेतु ठंडे पानी की कोई व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है.
* वॉर्ड क्र. 2 व 9 में ही वॉटर कूलर शुरु
जिला सामान्य अस्पताल में करीब 16 से 17 वॉर्ड है. इन सभी वॉर्डो में मरीजों हेतु पीने के पानी की स्वतंत्र व्यवस्था रहना बेहद आवश्यक है. कहने को तो जिला सामान्य अस्पताल के वॉर्ड क्र. 2, 5, 9, 13 एवं आईसीयू विभाग के उपर रहनेवाले पेईंग वॉर्ड में वॉटर कूलर की सुविधा है, परंतु इसमें से केवल वॉर्ड क्र. 2 व 9 के वॉटर कूलर शुरु रहे दिखाई दिए.
* चार माह से टंकी की सफाई नहीं
पता चला है कि, इर्विन अस्पताल परिसर में स्थित पानी की टाकी की विगत चार माह से कोई साफसफाई नहीं की गई है. साथ ही इस टंकी में ब्लिचिंग पावडर भी नहीं डाला गया है. इसके अलावा टंकी में भरे पानी को ठंडा करने वाली मशीन भी शुरु नहीं रहती. जिसके चलते मरीजों के रिश्तेदारों को अस्वच्छ और गर्म पानी पीने की नौबत का सामना करना पडता है.