अमरावती/दि.14– शहर की सोनल कॉलोनी में किराए के भवन स्थित आदिवासी वसतीगृह में गत चार दिनों से पानी नहीं होने से विद्यार्थियों को बडी परेशानी हो रही. गुस्साए विद्यार्थी मंगलवार को अपर आयुक्त आदिवासी विभाग के कार्यालय जा पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त के कक्ष में ही ठीया आंदोलन किया. उपायुक्त जागृति कुमरे व्दारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद ही आंदोलन खत्म किया गया.
आदिवासी विकास विभाग व्दारा शहर में आदिवासी विद्यार्थियों हेतु 1 हजार क्षमता का होस्टल संचालित है. किंतु विभाग के पास अपना भवन नहीं रहने से किराए के भवनों में होस्टल चलाए जा रहे हैं. वहां आवश्यक सुविधाएं नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पडता है.