अमरावती/दि.29 – स्थानीय महानगरपालिका द्बारा शहर में साफ-सफाई के लिए प्रभाग निहाय के स्थान पर झोन निहाय ठेका प्रणाली को अमल में लाया जा रहा है. जिसके खिलाफ पुराने सफाई ठेकेदारों द्बारा इससे पहले हाईकोर्ट में अपील दायर की गई थी तथा हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला न्यायालय में अपील दायर की गई. चूंकि हाईकोर्ट ने निविदा प्रक्रिया पर स्थगनादेश नहीं दिया था. ऐसे में मनपा प्रशासन ने सफाई ठेके की टेक्निकल व फायनांशियल बीड को खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली. साथ ही अब लोयेस्ट वन रहने वाली एजेंसी का चयन करते हुए ठेका आवंटित व वर्क ऑर्डर जारी करने का काम बचा हुआ है. इसी बीच आज पुराने ठेकेदारों की याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने आदेश जारी किया कि, आगामी 7 जून तक मनपा द्बारा सफाई ठेके का वर्क ऑर्डर जारी न किया जाए, क्योंकि इस समय अदालत में अवकाश चल रहा है और लवाद के प्रमुख न्यायाधीश उपलब्ध नहीं है. अवकाश समाप्ति के उपरान्त प्रमुख न्यायाधीश के मौजूदगी में इस याचिका पर अगली सुनवाई होगी.