एनओसी नहीं तो सिनेमाघर रहेंगे बंद
पुलिस आयुक्त ने टॉकीज संचालकों के साथ ली बैठक

अमरावती/ दि.3- शहर के कुछ सिनेमाघरों के पंजीयन की समयावधि समाप्त हो जाने के कारण आज पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सभी सिनेमाघर संचालकों की एक बैठक बुलाई और निर्देश दिये कि, सभी सिनेमाघर संचालक जब तक संबंधित विभागों की एनओसी प्रस्तुत नहीं करते तब तक उन्हें सिनेमाघर बंद ही रखने के निर्देश दिये है.
सिनेमागृह के संचालकों ने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी है, इसपर पुलिस आयुक्त ने इससे पहले ही एनओसी प्रस्तुत करने के आदेश दिये थे. मगर अब तक संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए है. संचालकों का कहना है कि, एनओसी व दस्तावेजों के लिए उन्होंने संबंधित कार्यालय में आवेदन किया है. परंतु उन्हें अब तक एनओसी प्राप्त हनीं हुई. इसपर पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि, जब तक महानगर पालिका, पीडब्लूडी आदि विभागों से इमारत की स्थिति और फायर सुरक्षा से संबंधित एनओसी प्राप्त्ा नहीं होती तब तक सिनेमाघर शुरु करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इससे फिलहाल सिनेमा प्रेमियों केे निराशा हाथ लगी है
* आज 10,217 टीके लगे
आज सोमवार 3 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक अमरावती जिले के कुल 161 टीकाकरण केंद्रों पर सभी आयुवर्ग के पात्र लाभार्थियों को 10 हजार 217 टीके लगाये गये. इसके साथ ही अमरावती जिले में अब तक लगे टीकों की संख्या 28 लाख 47 हजार 891 हो गई है. जिसमें से 18 लाख 40 हजार 393 पहले व 10 लाख 7 हजार 498 दूसरे डोज लगाये गये है.