अमरावती

रवि नगर से नॉयलॉन मांजा बरामद

शहर अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.14 – शहर अपराध शाखा पुलिस के दल ने कल शुक्रवार को राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रवि नगर परिसर स्थित गजानन पुराना स्टोअर्स, डेली नीड्स और जनरल स्टोअर्स इन दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 11 हजार 600 रुपए कीमत का नॉयलॉन मांजा बरामद किया.
स्थानीय रवि नगर स्थित गजानन भगवंतराव ढोके की दुकान से मोनोकाईट, मोनोकाईट फाइटर और हिरो प्लस कंपनी का प्रतिबंधित नॉयलॉन मांजा के 15 बंडल ऐसे कुल 11 हजार 600 रुपए कीमत का माल अपराध शाखा पुलिस ने बरामद किया. इस मामले में ढोके के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में दफा 188, 191, सहधारा 5, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, दिनेश नांदे, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम के दल ने की.

Back to top button