अमरावतीमुख्य समाचार

नॉयलॉन मांजे के चपेट में आया वृद्ध घायल

मोपेड समेत नाली में गिरे

* अकोली रोड आदिवासी होस्टल के पास की घटना
अमरावती/दि.24 – आज सुबह अकोली रोड आदिवासी होस्टल के पास से मोपेट पर जा रहे वृद्ध अखुल शेखर त्रिपाठी नॉयलॉन मांजे के चपेट में आ गए, जिसके कारण मांजे से घायल होेने की वजह से वे मोपेट समेत सडक किनारे बडी नाली में जा गिरे. जिससे वृद्ध गंभीर रुप से घायल हुए. इस दौरान पीछे से गुजर रहे योग शिक्षक मनीष देशमुख ने उनकी सहायता करते हुए तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
बता दें कि, अकोली रोड परिसर में रहने वाले अखुल त्रिपाठी किसी काम से शहर की ओर आए थे. अपनी एक्टीवा मोपेड से वे काम निपटाकर वापस घर की ओर लौट रहे थे. इस दौरान अकोली रोड स्थित आदिवासी होस्टल के पास से गुजरते समय उपर से चायना का नॉयलॉन मांजा ने उन्हें अपनी चपेट में लिया. चेहरे, गाल आदि भाग मांजे से कटने के कारण उनका मोपेड से संतुलन बिगड गया और वे मोपेड समेत सडक किनारे नाली में बूरी तरह जा गिरे. जिसके कारण उनके हाथ, पैर, पीठ, सिर में मार लगी. इस हादसे के समय योग शिक्षक मनीष देशमुख भी उनके पीछे मोटर साइकिल से जा रहे थे. अचानक हुई दुर्घटना देखकर उन्होंने अपनी मोटर साइकिल रोकी और घायल हुए त्रिपाठी को नाली से बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. नॉयलॉन मांजे पर पाबंदी रहने के बाद भी चोरी-छीपे घातक मांजे को बेचा जा रहा है. मकर संक्रांति के पतंग महोत्सव का समय बीत जाने के बाद भी नॉयलॉन मांजा बेचे जाने के कारण आए दिन इस तरह दुर्घटनाएं सामने आ रही है. इसी नॉयलॉन मांजे से कई पशु-पक्षी गंभीर रुप से घायल हुए. बच्चे भी घायल होने के साथ ही मौत होने की घटनाएं भी सामने आयी है. इसके बाद भी धडल्ले से नॉयलॉन मांजा बेचा जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button