अमरावती

घुमंतुओं को शहर से हटाकर उनके गांव पहुंचाया

मनपा और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

  • व्यापारी व नागरिकों को हो रही परेशानी की शिकायत बढ रही थी.

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १२ – शहर में जगह-जगह दुकानों के सामने, पुल के निचे डेरा डालकर रहने वाले घुमंतुओं के कारण शहरवासी और व्यापारियों को भारी दिक्कत होने लगी थी. इसके कारण पुलिस आयुक्त को शिकायतें मिलने लगी. इस बात को देखते हुए मनपा और सिटी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए उन घुमंतुओ को पकडकर उनके मूल गांव में छोडा गया. दीपावली त्यौहार के समय खरीदी करने के लिए शहर के मुख्य बाजार परिसर में नागरिक बडी संख्या में आ रहे है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए भीड की जगह पर फ्निस पॉर्इंट इसी तरह पुलिस की पैदल पेट्रोqलग शुरु की गई है. दामिनी पथक के व्दारा भी महिला की सुरक्षा की ओर ध्यान दिया जा रहा है. मगर पिछले कुछ दिनों से शहर के चौक चौराहों, मुख्य बाजार में घुमंतुको से बाजार में खरीदी के लिए आने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा था. इस बारे में व्यापारी संगठना व दुकानदारों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दी थी. कल पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह (Commissioner Police Dr Aarti Singh) ने मार्केट में रहने वाले घुमंतुओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये थे. जिसके आधार सायन्सकोर मैदान, नेहरु मैदान, श्याम चौक, राजकमल चौक, तहसील कार्यालय, राजापेठ बस स्टैंड, गद्रे चौक उडानपुल के निचे रहने वाले १३८ घुमंतुओं को कब्जे में लेकर उन्हें उनके गांव में छोडा गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के आदेश पर मनपा के अतिक्रमण विभाग की सहायता से कोतवाली पुलिस थाने के थानेदार शिवाजी बचाटे के नेतृत्व में कोतवाली के अधिकारी व ४१ पुलिस कर्मचारियों ने की. उन्हें कब्जे में लेकर घुमंतुओं को उनके गांव छोडा गया.

Related Articles

Back to top button