‘घुमंतुओं’ ने किया चांदुर रेलवे पुलिस थाने का घेराव
मामला चोरी किए गये सोयाबीन के कट्टे जब्त करने क
* थाना परिसर से भीड को हटाने किया सौम्य लाठी चार्ज
चांदुर रेलवे/दि.23– चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले एक खेत से चुराई गई सोयाबीन की फसल कुछ घुमंतू समाज के लोगोें के पास से पुलिस ने बरामद की और उनके खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें मंगलवार को घुमंतु समाज के लोग चांदुर रेलवे पुलिस थाने पर जा धमके और थाने का घेराव किया. घुमंतुओं को वहां से हटाने सौम्य लाठी चार्ज किया गया. किंतु इसके बावजूद भी नहीं हटने पर अमरावती से अतिरिक्त पुलिस दल बुलाया गया और उसके पश्चात मामला शांत हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदुर रेलवे पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले मौजा दानापुर में किसान शेषराव विष्णुपंत तिडके की पत्नी के नाम पर 14 एकड खेत हैं और वह खेत दीपक बापूराव लाड (एरंडगांव) को बटाई पर दिया गया है. इस खेत में सोयाबीन फसल की बुआई की गई थी. 19 अक्तूबर को सोयाबीन की फसल मशीन से निकाली गई और घर पर लायी गई. सोयाबीन फसल के 45 कट्टों में से 15 कट्टे कम दिखाई दिए. 15 कट्टों में करीब 9 क्विंवटल सोयाबीन था. जिसके दाम 27 हजार रूपए हैं. सोयाबीन फसल की चोरी की शिकायत चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई.
शिकायत के आधार पर मालखेड के बीट जमादार शिवाजी घुगे व ना. पो. कां. प्रवीण मेश्राम ने थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में जांच शुरू की. जांच में मिली जानकारी के आधार पर दादापुर स्थित घुमंतुओं के बेडे से चुराया गया सोयाबीन के कट्टे जब्त कर पुलिस थाने लाया गया. इसके बाद मंगलवार को घुमंतु समाज की महिला- पुरूष अपने बच्चों के साथ सीधे चांदुर रेलवे पुलिस थाने पर पहुंचे और दावा किया कि यह सोयाबीन के कट्टे उन्हीं के हैं. जब घुमंतुओं की भीड को पुलिस स्टेशन परिसर से हटाना शुरू किया. तब घुमंतुओं ने हंगामा खडा कर दिया. स्थानीय पुलिस जब इन्हें हटा नहीं पायी तो थानेदार आकरे ने अमरावती से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया और घुमंतुओं को यहां से हटाया जा सका.