* 239 सदस्य पदों हेतु होगा घमासान
अमरावती/दि.5- जिले के 22 सरपंच का सीधे जनता से चुनाव आगामी 5 नवंबर को होने जा रहा है. उसका नामांकन 16 अक्तूबर से आरंभ होगा. इसके साथ ही 51 ग्राम पंचायतों में कुल 239 सदस्यों का भी चयन होना है. अमरावती तहसील में 2, भातकुली, अचलपुर में 2, मोर्शी में 5, दर्यापुर में 8, धारणी में 10, चिखलदरा तथा चांदूर रेलवे में 7-7, अंजनगांव सुर्जी, वरुड, धामणगांव, तिवसा और नांदगांव खंडेश्वर में 1-1 सीट के उपचुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा 20 ग्राम पंचायतों के 164 सदस्यों का आम चुनाव होना है. संबंधित क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने तैयारी छेड दी है.
* चुनाव कार्यक्रम
नामांकन- 16 से 20 अक्तूबर
जांच – 23 अक्तूबर
नाम पीछे -25 अक्तूबर
चिन्ह वितरण – 25 अक्तूबर
मतदान – 5 नवंबर
मतगणना – 6 नवंबर