अमरावती/दि.2 – जिले की 553 ग्राम पंचायतों के चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 30 दिसंबर तक कुल 12 हजार 593 प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त हुए थे. जिनकी 31 दिसंबर को देर रात तक पडताल की गई. इसमें से 14 तहसीलों के कुल 12 हजार 461 नामांकनों को वैध पाया गया और 132 नामांकन आवेदन खारिज कर दिये गये.
इसके बाद अब आगामी 4 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक चुनाव मैदान से हटने के इच्छूक प्रत्याशी अपने नामांकन वापिस ले सकेंगे. जिसके बाद चुनाव मैदान में मौजूद प्रत्याशियों की अंतिम सूची घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा और 15 जनवरी को प्रात: 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया निपटाकर 18 जनवरी को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जायेंगे.
तहसीलनिहाय खारिज आवेदन
तहसील कुल नामांकन खारिज नामांकन
अमरावती 1074 11
भातकुली 772 04
तिवसा 668 01
दर्यापुर 1244 13
मोर्शी 900 20
वरूड 997 02
अंजनगांव 902 13
अचलपुर 972 15
धारणी 859 15
चिखलदरा 525 18
नांदगांव खंडे. 999 07
चांदूर रेल्वे 578 03
चांदूर बाजार 915 01
धामणगांव 1172 09