अमरावतीमुख्य समाचार

जांच प्रक्रिया में 33 उम्मीदवारों के नामांकन वैध

अमरावती विभाग स्नातक चुनाव

* एक नामांकन खारिज
अमरावती/दि.13- अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्राप्त नामांकनों की शुक्रवार को जांच की गई. नामांकन दाखिल करने वाले 34 उम्मीदवारों में से 33 उम्मीदवारों के नामांकन वैध ठहराए गए. जबकि एक उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम रहने के कारण उसका नामांकन खारिज किया गया.
अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरु हुई थी, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी थी. अंतिम दिन तक कुल 109 नामांकन उठाए गए थे. 34 उम्मीदवारों ने 44 नामांकन दाखिल किए थे. शुक्रवार को सुबह चुनाव निरीक्षक पंकज कुमार की मौजूदगी में इन नामांकनों की जांच की गई. इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी संजय पवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. 34 में से एक नामांकन उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम रहने के कारण खारिज कर दिया गया. इस उम्मीदवार का नाम गजानन नेहारे है.

स्वीकृत उम्मीदवारों के नाम
गोपाल सुखदेव वानखडे, पांडुरंग तुकाराम ठाकरे, अरुण रामराव सरनाईक, किरण अर्जुन चौधरी, संदेश रणवीर, प्रा. डॉ. प्रफुल्ल अजाबराव राऊत, शरद झांबरे, श्याम जगमोहन प्रजापति, एड. धनंजय मोहनराव तोटे, माधुरी अरुणराव डहारे, धनराज किसनराव शेेंडे, मिनल सचिन ठाकरे, मधुकर दिगांबर काठोले, आनंद रविन्द्र राठौड, राजेश सोपान गावंडे, डॉ. रणजीत विठ्ठलराव पाटील, डॉ. प्रवीण रामभाऊ चौधरी, अनिल वकटूजी ठवरे, अनंतराव राघव चौधरी, संदीप बाबुलाल मेश्राम, उपेन्द्र बाबाराव पाटील, लक्ष्मीकांत नारायण तडसे, नामदेव मोतीराम मेटांगे, डॉ. गौरव रामदास गवई, अनिल ओंकार अमलकार, धीरज रामभाऊ लिंगाडे, भारती दाभाडे, प्रवीण दिगांबर बोंदरे, नीलेश दीपक पवार, सुहास विठ्ठलराव ठाकरे, विकेश गोकुलराव गवाले, एड. सिद्धार्थ गायकवाड़ और राजेश मोतीराम दांदले आदि उम्मीदवारों के नाम वैध घोषित किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button