शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में सभी 28 प्रत्याशियों के नामांकन वैध
कुल 65 आवेदन हुए थे दाखिल, 1 पर्चा हुआ खारिज
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३- राज्य विधान परिषद की सीट हेतु संभागीय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए कुल 28 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये थे. जिनके द्वारा 65 आवेदन पेश किये गये थे. इन नामांकन पत्रों की पडताल के बाद सभी 28 उम्मीदवारों के नामांकन को वैध पाया गया. हालांकि एक प्रत्याशी द्वारा पेश किये गये दो नामांकन में से एक पर्चा खारिज हुआ. ऐसी जानकारी निर्वाचन निर्णय अधिकारी व विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह द्वारा दी गई है. नामांकन पत्रों की पडताल के समय निर्वाचन निरीक्षक आनंद लिमये भी उपस्थित थे.
नामांकन पत्रों की पडताल के बाद डॉ. नितीन रामदास धांडे (भाजपा), प्रा. श्रीकांत गोविंद देशपांडे (शिवसेना), प्रा. अनिल मधुकरराव काले (बलिराजा पार्टी) व दिलीप आनंदराव निंभोरकर (लोकभारती) सहित निर्दलीय प्रत्याशी अभिजीत मुरलीधर देशमुख, प्रा. अरविंद माणिकराव तट्टे, अविनाश मधुकर बोर्डे, आलम तनवीर सैय्यद नियाज अली, किरण रामराव सरनाईक, निलेश नारायण गावंडे, महेश विष्णु डवरे, दीपंकर सूर्यभान तेलगोटे, प्रवीण उर्फ पांडूरंग नानाजी विधले, राजकुमार श्रीरामआप्पा बोनकिले, चंद्रशेखर उर्फ शेखर मोहनराव भोयर, डॉ. मुश्ताक अहमद रहमान शाह, मोहम्मद शकील अब्दुल अजीज कुरेशी, प्रा. विनोद गुलाबराव मेश्राम, शरदचंद्र कृष्णराव हिंगे, श्रीकृष्ण बापुराव ठाकरे, विकास भास्करराव सावरकर, सुनील मोतीराम पवार, सैय्यद रिजवान सैय्यद फिरोज, संगीता सचिंद्र शिंदे-बोेंडे, संजय वासुदेव आसोले अब चुनावी मैदान में है. इस चुनाव हेतु उपरोक्त सभी 28 उम्मीदवारों द्वारा 65 नामांकन पत्र दाखिल किये गये है. जिसमें से संगीता शिंदे का एक नामांकन पर्चा खारिज हुआ है और शेष 64 नामांकन पत्रोें को मंजूर किया गया है. ऐसे में सभी 28 प्रत्याशी फिलहाल चुनावी मैदान में बने हुए है. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद चुनावी स्थिति पूरी तरह से साफ हो पायेगी..