* 66 ने उठाए परचे
अमरावती/दि.9- अमरावती संभाग स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र में आज पांचवे दिन प्रहार के प्रत्याशी किरण अर्जुन चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. उनके अतिरिक्त अरुण सरनाईक (वाशिम) ने भी पर्चा दाखिल कर देने की जानकारी है. इसके अलावा अनेक लोगों ने आज नामांकन पत्र उठाए, जिससे अब तक उठाए गए नामांकनों की संख्या 66 हो जाने की जानकारी चुनाव अधिकारी ने अमरावती मंडल को दी.
पेशे से शिक्षक हैं चौधरी
प्रहार प्रत्याशी किरण चौधरी मूल रुप से कारंजा लाड निवासी हैं. वें गोविंद पब्लिक स्कूल के संचालक हैं. अमरावती मंडल से बातचीत में किरण चौधरी ने बताया कि, विधान परिषद चुनाव हेतु पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा वे करते है. ऐसे ही बेरोजगारी दूर करने पर भी उनका जोर रहेगा. किरण चौधरी कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में काम से चर्चा में आए. उन्होंने अनेक बच्चों की कक्षा 10वीं तक शिक्षा का बीडा उठाया है. ऐसे ही गांव-देहात में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा विशेषकर अंग्रेजी भाषा में आम लोगों के लिए शाला का सपना उन्होंने पूर्ण किया हैं. वें संस्था के माध्यम से अनाथ बच्चों की शिक्षा हेतु प्रत्यनशील हैं. उल्लेखनीय है कि इस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने निवर्तमान विधायक डॉ. रणजीत पाटील को उम्मीदवार घोषित किया है. वे परसो 11 जनवरी को नामांकन दायर करेंगे. प्रहार के विधायक बच्चू कडू हालांकि शिंदे सरकार को समर्थन कर रहे हैं. किंतु उच्च सदन के महत्वपूर्ण चुनाव में प्रत्याशी उतारकर उन्होंने राजनीतिक जानकारों को हतप्रभ किया है.
* डॉ. ढोणे ने उठाया नामांकन
आज नामांकन पत्र उठानेवालो में कांग्रेस की तरफ से डॉ. सुधीर ढोणे, शिवसेना से सागर देशमुख, बहुजन भारत पार्टी की तरफ से डॉ.गौरव गवई के साथ अपक्ष सर्वश्री राजेश दांदले, जीवन काले, आनंद राठोड, विकेश गवाले, मधुकर तराले, विकास वाघ, रघुवीर सरनाईक, विजय ढोले, धनराज शेंडे, मनीषा राउत, पराग सराफ, माधुरी डहारे, अनंतराव चौधरी, अशोक पेटेवार शामिल है.