नामांकन प्रक्रिया कल से, पुराने तहसील कार्यालय का मार्ग रहेगा बंद
यातायात के लिए वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग
* शहर यातायात पुलिस ने जारी की अधिसूचना
अमरावती/दि. 21 – विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 22 से 29 अक्तूबर तक घमासान चलेगा. बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए भी अमरावती तहसील कार्यालय में नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने नामांकन दाखिल करने के लिए तय समय सीमा में श्याम चौक-पोस्ट ऑफिस से अमरावती तहसील कार्यालय मार्ग पर यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस दौरान वाहनधारकों के लिए वैकल्पिक र्मा की व्यवस्था की गई है.
बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले श्याम चौक के पुराना तहसील कार्यालय में नामांकन आवेदन भरे जाने हैं. यह परिसर अत्यंत भीडभाड वाला रहने के कारण यहां बडे पैमाने पर यातायात रहने की संभावना रहेगी. नामांकन पत्र भरने के लिए संभावित उम्मीदवार के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड आने के कारण यातायात में दिक्कत और दुर्घटना होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने 22 से 29 अक्तूबर तक मेन पोस्ट ऑफिस से तहसील कार्यालय मार्ग पर यातायात बंद कर दिया है. इस दिन वाहनधारकों को श्याम चौक, साबनपुरा, बापट चौक, जवाहर गेट मागर पर जाना है, उन्हें यातायात पुलिस की ओर से बनाए गई पर्यायी मार्ग का उपयोग करना पडेगा. इसके साथ ही मुख्य पोस्ट ऑफिस से तहसील कार्यालय के मार्ग पर स्थित दुकानदारों को अपने वाहन 10 बजे के पूर्व दुकानों के लिए आरक्षित पार्किंग में पार्क करने अनिवार्य होंगे. उक्त समय सीमा में वाहनधारकों को जारी की अधिसूचना के अनुसार यातायात करना होगा और उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की चेतावनी यातायात विभाग के एसीपी संजय खताले की ओर से जारी की गई अधिसूचना में दी गई है.