एक-एक रुपया सिक्का जमा कर भरा नामांकन
विकेश गवाले के 10 हजार गिनने लगा समय
* शिक्षा क्षेत्र में क्रांति की आशा वाले प्रत्याशी
अमरावती/दि. 29- रहाटगांव के वृंदावन सोसायटी निवासी विकेश गोकुल गवाले ने आज एक-एक रुपए के 10 हजार सिक्के लाकर जमानत राशि के रुप में अपने नामांकन के साथ जमा करवाए. अभी सिक्के चलन में होने से चुनाव अधिकारी व एसडीओ अनिल भटकर ने यह राशि स्वीकार की और कार्यालय के कर्मचारियों को सिक्के गिनने के बाद जमानत राशि की रसीद देने के निर्देश दिए. जिससे विकेश की उम्मीदवारी तय हो गई. विकेश गवाले ने अमरावती मंडल को बताया कि, उनके साथी युवा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर एक-एक रुपया चाव से इकठ्ठा किया और उन्हें चुनावी अखाडे में उतारा.
उनके सहयोगी जनों में घनश्याम बोंदरकर, सचिन वडूरकर, श्री भातुलकर, योगेश डिंडलकर, प्रा. आशीष भाकरे आदि सहित युवतियों और अन्य का समावेश है. सभी के साथ तहसील कार्यालय जाकर विकेश गवाले ने नामांकन प्रस्तुत किया. विकेश समर्थ वाडी नागपुर रोड पर लिटील फ्लॉवर नाम से सीबीएसई पैटर्न शाला संचालित कर रहे हैं. उनके परिवार में माता-पिता के साथ ही पत्नी आकांक्षा गवाले है. आकांक्षा शाला संचालन में उनकी बडी मदद करती है. विधानसभा चुनाव में जीतने पर शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने का दावा युवा उम्मीदवार ने किया. विकेश गवाले ने दावा किया कि, वे अपनी लिटील फ्लॉवर शाला गरीब बच्चों के लिए संचालित कर रहे हैं.