29 को दिग्गज दावेदारों के नामांकन
एक ही दिन 6 प्रमुख प्रत्याशी पेश करेंगे अपनी दावेदारी
* अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में रहेगी जबर्दस्त चुनावी धामधूम
अमरावती/दि.26 – आगामी 29 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है और नामांकन के अंतिम दिन भी अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख प्रत्याशियोें द्वारा अपने नामांकन दायर करने की तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से महायुति प्रत्याशी व विधायक सुलभा खोडके, मविआ प्रत्याशी व पूर्व विधायक सुनील देशमुख तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा. वहीं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से महायुति प्रत्याशी व विधायक रवि राणा, मविआ प्रत्याशी व शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे एवं भाजपा नेता व निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय की ओर से नामांकन भरा जाएगा. अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में इन्हीं 3-3 प्रत्याशियों को चुनावी रेस में दिग्गज दावेदार माना जा रहा है, जिनके द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र हेतु आगामी 29 अक्तूबर को एक ही दिन अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने नामांकन दाखिल किये जाएंगे. जिसके चलते 29 अक्तूबर को अमरावती शहर में अच्छी खासी चुनावी धामधूम दिखाई देगी.
बता दें कि, अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने वाले इच्छुकों को अपने नामांकन अमरावती तहसील कार्यालय की नई इमारत में दाखिल करना है. वहीं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने वाले इच्छूकों हेतु नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित पुराने तहसील कार्यालय में की गई है. ऐसे में मंगलवार 29 अक्तूबर को एक ही दिन इन दोनों स्थानों पर अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी अखाडे में रहने वाले 3-3 ‘हैवीवेट’ प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने नामांकन दायर किये जाएंगे. जिसके चलते दोनों स्थानों पर आपस में प्रतिद्वंदी एवं परस्पर विरोधी रहने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों का जबर्दस्त जमावडा रहेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही दोनों स्थानों पर सुरक्षा व व्यवस्था के कडे इंतजाम किये जा रहे है, ताकि किसी भी पार्टी या प्रत्याशियों के बीच टकराव वाली स्थिति ना बने.
* डॉ. देशमुख की नामांकन रैली निकलेगी धर्मदाय कॉटन फंड से
बता दें कि, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र हेतु कांग्रेस की ओर से महाविकास आघाडी के प्रत्याशी रहने वाले पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख की नामांकन रैली आगामी 29 अक्तूबर को धर्मदाय कॉटन फंड से निकलेगी और इस रैली से पहले धर्मदाय कॉटन फंड के प्रांगण पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों की एक सभा भी होगी. जिसमें जिले के तमाम बडे कांगे्रस नेताओं के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर के कुछ नेता भी शामिल होंगे, ऐसी जानकारी सामने आयी है. धर्मदाय कॉटन फंड से निकालकर यह रैली इर्विन चौक होते हुए संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के सामने स्थित अमरावती तहसील कार्यालय की नई इमारत में पहुंचेगी. जहां पर 5 कांगे्रस नेताओं के साथ निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष उपस्थित रहकर डॉ. सुनील देशमुख द्वारा अपना नामांकन प्रस्तुत किया जाएगा.
* नेहरु मैदान से निकलेगी जगदीश गुप्ता की नामांकन रैली
इसके साथ ही भाजपा नेता व पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता ने भी अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने का ऐलान कर रखा है और जगदीश गुप्ता की ओर से भी 29 अक्तूबर को सुबह 11 बजे नेहरु मैदान से नामांकन रैली का आयोजन किया जा रहा. पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता द्वारा दावा किया गया है कि, इस रैली में शहर भाजपा के अनेकों पुराने व निष्ठावान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों की उपस्थिति रहेगी. यह रैली नेहरु मैदान से निकलकर राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक व इर्विन चौक होते हुए संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के सामने स्थित अमरावती तहसील कार्यालय की नई इमारत परिसर में पहुंचेगी. जहां पर पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता द्वारा अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया जाएगा.
* तुषार भारतीय की रैली का आयोजन दशहरा मैदान से
इसके साथ ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से दावेदारी कर रहे भाजपा नेता व पूर्व पार्षद तुषार भारतीय द्वारा अपना नामांकन दायर करने हेतु आगामी 29 अक्तूबर को सुबह 11 बजे बडनेरा रोड स्थित दशहरा मैदान पर अपने समर्थकों की सभा का आयोजन करने के साथ ही भव्य रैली निकाली जाएगी. जो राजापेठ, राजकमल, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक व इर्विन चौक होते हुए संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के सामने स्थित अमरावती तहसील कार्यालय की नई इमारत परिसर में पहुंचेगी. जहां पर तुषार भारतीय द्वारा अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया जाएगा.
* खोडके, राणा व खराटे की नामांकन रैलियां भी 29 को
इसके अलावा अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से महायुति की प्रत्याशी रहने वाली विधायक सुलभा खोडके द्वारा भी 29 अक्तूबर को ही नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन पेश किया जाएगा. इसके अलावा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के प्रत्याशी रहने वाले युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता व विधायक रवि राणा सहित बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से ही महाविकास आघाडी के प्रत्याशी रहने वाले शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे द्वारा भी 29 अक्तूबर को ही अपने नामांकन दाखिल किये जाएंगे. हालांकि इन तीनों प्रत्याशियों द्वारा अब तक अपनी नामांकन रैली के आयोजन को लेकर कोई विस्तुत जानकारी नहीं दी गई है.