अमरावतीविदर्भ

महिला से शारीरिक सूख की मांग करने वाला नामजद

फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने महिला को शारीरिक सूख की मांग कर डाली. इस शिकायत पर पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोज शुरु की गई. पीडित महिला का पति विदेश में होने का लाभ उठाने का प्रयास किया था.

पोपटराव उमाटे (व्यंकय्यापुरा) के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में छेडखानी, जान से मारने की धमकी जैसे विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पडित महिला का पति विदेश में है. महिला का जेठ बाहरगांव नौकरी में है, इसके कारण पीडित महिला ओैर जेठानी यह दोनों सास-ससूर के साथ रहती है. पोपटराव पीडित महिला के घर गया. उसने महिला के पति के बारे में पूछा, तब उसने दोनों दीरानी, जेठानी से शारीरिक सूख की मांग की. इतना ही नहीं तो अश्लिल गालियां भी दी. बीते कुछ दिनों से आरोपी उन्हें परेशान कर रहा था, ऐसा उल्लेख भी महिला ने शिकायत में किया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है, ऐसी जानकारी फ्रेजरपुरा के थानेदार पुुंडलिक मेश्राम ने दी.

Back to top button