अमरावती

गैर तरीके से चल रही ऑनलाइन लॉटरी सेंटर पर छापा

4 आरोपी धरे गए, 2 फरार, 45 हजार का माल बरामद

बडनेरा रोड धन्वंतरी मार्केट की शीतलान माता ऑनलाइन लॉटरी सेंटर में कार्रवाई ा
अमरावती/ दि. 6- राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के बडनेरा रोड धन्वंतरी मार्केट में अवैध तरीके से बगैर अनुमति लिए शीतलान माता नामक ऑनलाइन लॉटरी सेंटर चलाया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उस लॉटरी सेंटर में छापा मार करीब 45 हजार रूपए का माल बरामद करते हुए 4 आरोपियों को पकडा. परंतु दो आरोपी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
योगेश पंजाबराव भाकरे (45, आंचल विहार) दिनेश गोविंदराव जगताप (45, दर्शन कॉलोनी), अनिल नामदेवराव स्वर्गे (45, हमालपुरा) भगवान गणेश प्रकाश तिवारी (45, भाजी बाजार, तारखेडा) यह गिरफ्तार करने के बाद चेतावनी देकर छोडे गए आरोपी के नाम है. वीजू थोरात व धमराज रामलाखानी यह दोनों फरारा आरोपियों के नाम है. पुलिस सेे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त जानकारी मिली. जिसके आधार पर उन्होंने शीतलान माता ऑनलाइन लॉटरी सेंटर पर छापा मारा. लॉटरी सेंटर के मूल मालिक योगेश भागरे व दिनेश जगताप से पूछताछ की गई. वह लॉटरी अरूणाचल प्रदेश ईटानगर की है. इस लॉटरी को महाराष्ट्र में चलाने के लिए महाराष्ट्र केंद्र सरकार की अनुमति के बारे में पूछा गया. मगर उनके पास अधिकृत कोई भी दस्तावेज नहीं थे. ये दोनों आरोपी उल्लेखित चार आरोपियों की सहायता से लॉटरी सेंटर चलाते है. उस पर पुलिस ने मॉनिटर, प्रिंटर, सीपीयु, की बोर्ड, नगद 560 रूपए ऐसे 45 हजार 160 रूपए का माल बरामद किया. सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 7, महाराष्ट्र लॉटरी अधिनियम की धारा 4,5 महाराष्ट्र जुआ कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Related Articles

Back to top button