दर्यापुर- / दि.7 ऑल इंडिया लाइफ इन्शुरन्स एजंट फेडरेशन ऑफ इंडिया अमरावती विभाग के निर्देशानुसार एजंट व ग्राहकों के हितों के लिए सोमवार को शहर के सभी अभिकर्ता युनियन व्दारा कामबंद आंदोलन कर एलआईसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. प्रतिनिधि व ग्राहकों के हितों की कुछ मांगों को लेकर आंदोलन 1 सितंबर से देशभर में किया जा रहा है.
इसी श्रृंखला में दर्यापुर के भी अभिकर्ताओं ने असहयोग आंदोलन कर कामकाज बंद रख धरना प्रदर्शन किया. आंदोलन में युनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय मेंढे, उपाध्यक्ष संजय पोरे, राजेश रेखे, सचिव डॉ. हरिश हागे, सहसचिव निलेश रेखे, मनोज टाले, प्रफुल्ल कोरडे, संदीप आवारे और निवृत्ति दुंदडे, बाबाराव महल्ले, गजानन कुलट, पुंडलिक निर्मल, श्रीधर तराल, संतोष देशमुख, स्वप्नील घुनारे, प्रेमदास शेलके, उमेश सांगोले, श्याम ठाकरे का सहभाग रहा. सभी अभिकर्ताओं ने काली फीत लगाकर दिनभर काम बंद रखा. इसी दौरान प्रतिनिधियों की बैठक भी ली गई. बैठक में अमरावती के सिनियर अभिकर्ता धरमकर व पतिंगे ने सभी प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन कर संगठनात्मक सूचनाएं दी और कहा कि, यह आंदोलन देशव्यापी है. मांगे पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. बैठक का संचालन संजय पोरे ने किया तथा आभार अध्यक्ष विजय मेंढे ने माना.