अमरावती

नॉन ओवन थैली व पन्नी पाए जाने पर वसूला जुर्माना

कैम्प परिसर में चलाया गया प्लास्टिक जप्ती अभियान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – मनपा आयुक्त के निर्देशों से स्वच्छता वैद्यकीय अधकारी तथा सहायक आयुक्त झोन नं. 3 के मार्गदर्शन में आज पूर्व झोन नं 3 दस्तुरनगर अंतर्गत आनेवाले कैम्प परिसर में प्लास्टिक जप्ती अभियान चलाया गया. इस दौरान साहुजी का ढाबा में नॉन ओवन थैली व पन्नियां पाए जाने पर 5 हजार रुपए दंड व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने, मास्क नहीं पहनने वाले व रास्तों पर थूंकने वालो के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
मास्क का उपयोग नहीं करने पर एक व्यक्ति से 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस कार्रवाई मे कुल 5 हजार 500 रुपयों का जुर्माना वसूला गया. इस क्षेत्र में दूकानदारों द्बरा 50 माइक्रोन से ज्यादा जारी पैकिंग की पन्नी व कागजी थैली का उपयोग करते हुए इस अभियान में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक शैलेश डोंगरे, आशीष सहारे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button