अमरावती/ दि.18 – दलित आदिवासी भूमिहीन, बेघर तथा बिगर सातबारा किसानों के अधिकारों के लिए लडनें वाली संगठना की महत्वपूर्ण बैठक हाल ही में संपन्न हुई. बैठक को दलित पैंथर के केंद्रीय कार्याध्यक्ष जगदीश इंगले ने मार्गदर्शन किया. बैठक का आयोजन संगठना के कार्याध्यक्ष गजानन वानखडे की अध्यक्षता में किया गया था. जिसमें 10 अप्रैल को विदर्भ के दौरे पर आए सांसद शरद पवार से संगठना व्दारा भेंट कर उनसे भूमिहीन, बेघर लोगों के प्रलंबित प्रश्नों को लेकर चर्चा की गई.
जिसकी जानकारी जगदीश इंगले ने उपस्थितों को बैठक में दी और विविध विषयों पर चर्चा की गई. 19 अप्रैल को संगठना के प्रणेता जगदीश इंगले के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त की भेंट लेकर उन्हें निवेदन सौंपा जाएगा. जिसमें विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने उपस्थित रहने का आवाहन गजानन वानखडे ने किया ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी गई.