अमरावती

गांधी विचारधारा का केंद्रबिंदु रहा अहिंसा

प्रा.पी.आर.एस.राव का कथन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – महात्मा गांधी की विचारधारा मानव कल्याण की थी. इसी विचारधारा का केंद्रबिंदु अहिंसा रहा. इसलिए यूनोने महात्मा गांधी जयंती अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में घोषित की है, इस आशय का प्रतिपादन श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रा.पी.आर.एस.राव ने व्यक्ति किया. वे स्थानीय तक्षशिला महाविद्यालय में आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती भी है. उन्होंने कृषिप्रधान देश में जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों को राष्ट्र विकास में समाहित किया.
राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पडवाल मल्लू ने मार्गदर्शन किया. इस समय महिला रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रणाली पेठे ने अहिंसा दिन प्रतिमा का वाचन किया. कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कमलाकर पायस ने किया. आभार सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रा.प्रवीण वानखडे ने माना. कार्यक्रम में प्राध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button