अमरावती/दि.2– जमील कॉलोनी प्रभाग 4 अंतर्गत आने वाले नूर नगर परिसर के नागरिक सडक, सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है. नागरिकों के अनुसार इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधी का ध्यान न रहने के कारण परिसर के नागरिकों में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी फैल रही है.बता दें कि नूर नगर परिसर यह धर्मकांटा क्षेत्र के करीब आता है. अंजूमन स्कूल के पीछे बसा यह एरिया बहुत ही पूराना है. किंतु आज भी इस परिसर में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने में प्रशासन नाकामयाब रहा है. परिसर में स्थित अनवारे रजा मस्जिद है. जहां पर आने जाने के लिए सही तरह से सडक न रहने के कारण परिसर व अन्य क्षेत्र से आने वाले नमाजियों को बारिश़ के समय किचड में चल कर जाना पडता है. मस्जिद के रास्ते पर विभिन्न जगह बडे-बडे गड्ढे पडने से जल जमाव हो गया है. जिसके कारण कई बार स्कूल जाने वाले बच्चें पैदल या साइकिल से जाते समय इन गड्ढों में गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है. वही कई बाईक सवार भी दुपहिया से गिर कर अभी तक जख्मी हो गए है. इसी तरह परिसर में अंजुमन स्कूल के पीछे से मस्जिद की ओर जाने वाला रास्ता भी बहुत ही खराब हो चुका है. इस जगह एक बिजली की डीपी रहने से यहां बारिश का पानी जम जाता है. जिसके कारण कभी भी डीपी में करंट आने का भय नागरिकों को हो रहा है. साथ ही डीपी में करंट के कारण भविष्य में किसी बडी जनहानी होने की बात भी नागरिकों ने जताई है. परिसर की नालियों में कचरा जमा रहने से नालियां बज-बजा रही है. नालियों का गंदा पानी सडक पर फैलने से मस्जिद में जाने वाले नमाजियो व स्कूली विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. परिसर में स्थित स्कूल परिसर में तथा डीपी के पास गाजर घास फैल रही है. जिसके कारण भी नागरिकों को जहरीले जंतु व गाजर घास से होने वाले चर्म रोग की चिंता पनप रही है. परिसर में जगह जगह कचरा फैला रहता है. घंटा गाडियां भी नियमित न आने से नालियों व घरों के सामने कचरा जमा रहता है. जिससे उठने वाली दुर्गंध के कारण भी नागरिकों को परेशान करती है. नागरिकों व्दारा परिसर में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने की मांग प्रशासन से की जा रही है.
नूर नगर परिसर के नागरिक कई वर्षो से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरह रहे है. यहां रोड पास होते है, मगर बनते ही नहीं है. मस्जिद परिसर में सडक बेकार हो चुकी है. बारिश के दिनों में सडकों में पानी जमा हो जाता है. जिसके कारण नमाजियों को तकलीफ हो रही है. मनपा प्रशासन से नूर नगर क्षेत्र की ओर ध्यान देने का हम सभी नागरिक आवाहन करते है.
नदीम करीम रिजवी, नागरिक, नूर नगर.