अमरावती

सामान्य डिब्बों की टिकट बिक्री बंद ही रेल्वे यात्रा में सामान्यों को नो एन्ट्री

स्पेशल गाड़ियों का दर्जा, आरक्षण टिकट के बगैर मनाही, मेल-एक्सप्रेस

अमरावती/दि.3– कोरोना संसर्ग के कारण पॅसेंजर गाड़ियां बंद होकर जनरल टिकटों की बिक्री को मनाही है. जिसके चलते सर्वसामान्यों को स्पेशल गाड़ियों में नो एन्ट्री होकर इस समय आरक्षण टिकट लेकर ही यात्रा करनी पड़ रही है. कोरोना संक्रमण कम हुआ है फिर भी रेल्वे में सर्वसामान्यों को नो एन्ट्री है. अमरावती, बडनेरा रेल्वे स्टेशन से हर रोज 40 से 45 मेेल, एक्सप्रेस दौड़ती हैं. सभी गाड़ियां विशेष है.
आरक्षण नहीं तो प्रवेश नहीं, ऐसी विशेष ट्रेनों की नियमावली है. जिसके चलते सर्वसामान्यों कोक रेल्वे से यात्रा करना महंगा साबित हो रहा है. आरक्षण डिब्बे में बगैर टिकट यात्रा न हो, इसके लिए रेल्वे सुरक्षा दल की ओर से गश्त हो रही है. इतना ही नहीं तो घूमते पथक द्वारा नियमित जांच की जा रही है. विशेष रेल्वे गाड़ियों में बगैर टिकट यात्रा नहीं की जा सकती फिर भी अवैध हॉकर्स, खाद्य विक्रेताओं की भीड़ है.
विशेष रेल्वे गाड़ियों में आरक्षण टिकट लेकर ही यात्रा करनी पड़ती है. इस कारण आरक्षण टिकट लेने वाले ही यात्री डिब्बे में रहते हैं. जनरल टिकट की बिक्री नहीं होने से डिब्बे में भीड़ कम हुई है.

फिलहाल शुरु है एक्सप्रेस

अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस
अमरावती-तिरुपति एक्सप्रेस
अमरावती-सूरत एक्सप्रेस
गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस
गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस
नागपुर-पुणे गरीब रथ
हावडा-कुर्ला एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button