- दर्यापुर बाजार में जोरदार भीड, यातायात बाधित
- सिमेंट काँक्रिटीकरण से निर्माण हो रही है बाधा
प्रतिनिधि/ दि.४ दर्यापुर– कोरोना वायरस के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए जिलाधिकारी शैलेश नवाल के आदेशानुसार शुक्रवार की शाम ७ से सोमवार की सुबह ७ बजे तक जनता कफ्र्यू लगा था. कफ्र्यू समाप्त होते ही सोमवार की सुबह से शहर की स्थिति पहले की तरह सामान्य हो गई. रक्षाबंधन का दिन होने के कारण खरीदी के लिए लोगों की बाजार में काफी भीड दिखाई दी. ऐसे में बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, सिमेंट काँक्रिटीकरण का काम शुरु होने के कारण यातायात में भारी बाधा निर्माण हुई. दर्यापुर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढते ही जा रही है. इस वजह से जनता कफ्र्यू लागू किया गया है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोडकर बाजार का सभी लेनदेन ठप्प पडा था. जनता कफ्र्यू का समय समाप्त होते ही लोग घर से बाहर बडी संख्या में निकलते हुए दिखाई दिए. सब्जी बाजार में भी काफी भीड थी. बाजार, शहर के प्रमुख रास्तों पर सुबह ८ बजे के बाद वाहन चालकों की लंबी कतारे दिखाई दी. बस स्टैंड, बनोसा, जयस्तंभ चौक परिसर में पैदल चलना भी दुभर हो चुका था. जिससे सोशल डिस्टेन्स की पूरी तरह से धज्जियां उड गई. बॉ्नस * नियमों का पालन करें जरुरी सावधानियां प्रशासन व्दारा बरती जा रही है. बहुत जरुरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले. सर्दी, खांसी, बुखार, गला दर्द जैेसे लक्षण दिखाई दे तो तत्काल सरकारी अस्पताल जाए. अगर कोई व्यक्ति दूसरे गांव से आया हो तो तत्काल उसकी जानकारी प्रशासन को दे. प्रशासन ने तय किये नियमों का पालन करें. – डॉ.योगेश देशमुख, तहसीलदार दर्यापुर