अमरावती

व्यवसाय वृत्ति नहीं बल्कि पत्नी पर थी बुरी नजर का संदेह

चेतर को 22 तक पुलिस रिमांड

अमरावती/ दि.20 – बीते शनिवार की रात इर्विन चौक परिसर के ज्ञानमाता हाईस्कूल के सामने अनिल शंकर भोसले (34) की चेतर रघुनाथ शिंदे ने हत्या कर दी. दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार है. चेतर की अपनी पत्नी पर बुरी नजर है, यह संदेह होने से अनिल व चेतर का विवाद हुआ और इसी विवाद में चेतर ने अनिल को चाकू घोंप कर खत्म कर दिया. यह जानकारी चेतर ने गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस को दी.
अनिल शंकर भोसले फिलहाल गुजरात में रह रहा था, लेकिन 15 दिन पहले ही अनिल की पत्नी ने शहर के ज्ञानमाता हाईस्कूल के प्रवेश व्दार के सामने क्रिसमस त्यौहार के चलते विविध वस्तुओं की बिक्री की दुकान लगाई थी. इसलिए शनिवार की सुबह अनिल गुजरात से पत्नी को लेने के लिए अमरावती आया था. इस दरमियान रिश्ते में रहने वाले चेतर की बुरी नजर अपनी पत्नी पर है, यह संदेह अनिल को था. इसी बात को लेकर शनिवार की दोपहर अनिल व चेतर के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन इस समय परिसर में दोनों के रिश्तेदार मौजूद रहने से मामला शांत हो गया था. शनिवार की रात 9 बजे के करीब अनिल अपनी पत्नी की दुकान के पीछे बैठा हुआ था. तभी चेतर वहां पर पहुंंचा और उसने अनिल को आवाज दी. अनिल दुकान से बाहर आया. इसके बाद दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ. तभी चेतर ने चाकू निकालकर अनिल पर सपासप वार किया. इस हमले में अनिल खुन से लतपथ हो गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. इस घटना के बाद एक महिला ने कोतवाली पुलिस थाने में चेतर शिंदे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने चेतर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकों ढूंढना शुरु किया. चेतर गुजरात में फरार होने की तैयारी में था. वह बडनेरा रेलवे स्टेशन पर होने की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली. कोतवाली डीबी टीम के अ.कलाम और उनकी टीम बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंची. वहां पर गुजरात की दिशा में जाने वाली एक ट्रेन प्लैट फार्म पर खडी थी. हजारों यात्रियों की भीड में ट्रेन में जाकर चेतर को ढूंढना पुलिस के सामने चुनौती थी. ट्रेन अगले सफर के लिए प्लेटफार्म से निकलने का समय भी हुआ था. इसी समय चेतर एक बोगी में होने की बात पुलिस के ध्यान में आयी. पुलिस बोगी में जाकर उसे पकडने के लिए गई तभी टे्रन ने रफ्तार पकड ली. तत्पश्चात पुलिस ने चेतर को लेकर चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी और उसे दबोच लिया. चेतर को रात के समय ही गिरफ्तार किया गया. उसे रविवार को ही न्यायालय के सामने पेश किया गया. जहां पर न्यायालय ने उसे 22 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. मामले की जांच कोतवाली के पीएसआई सुदाम अंभोरे कर रहे हेै.

Related Articles

Back to top button