अमरावती

जिले में एसटी बसों का एक भी स्टॉपेज नहीं

30 रुपए में चाय-नाश्ते का हैं प्रावधान

अमरावती/दि.5– एसटी बसों से यात्रा करते समय अधिकृत स्टॉपेज पर चाय-नाश्ता का रेट 30 रुपए तय किया गया है. जिले में एक भी अधिकृत स्टॉपेज नहीं होने की जानकारी अधिकारियों ने दी है. उधर नियमानुसार अधिक पैसे लेने वाले होटल, रेस्टोरेंट के विरुद्ध एसटी के विभागीय अथवा मुख्य कार्यालय में शिकायत दी जा सकती है, नियम कानूनों में वैसा प्रावधान होने की जानकारी है.

* क्या कहते हैं अधिकारी
विभागीय यातायात नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने बताया कि एसटी की लंबी दूरी की गाड़ियों के भोजन और अल्पोपहार के लिए जिले के बाहर स्टॉपेज है. जिले में एक भी अधिकृत होटल पर स्टॉपेज नहीं है. वैसा कोई प्रस्ताव भी नहीं आया. यात्रियों की लूट न हो, इसके लिए एसटी ने योजना बनाई है. 30 रुपए में एसटी द्वारा निर्धारित स्टॉपेज पर अल्पोहार देने कहा गया है. उसमें हलवा अथवा पोहे अथवा उपमा या समोसा, कचोरी कोई भी एक पदार्थ एवं एक कप चाय देना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button