अमरावती

शिक्षा से एक भी छात्र-छात्राएं वंचित ना रहे

मनपा शिक्षा सभापति गावंडे ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.30 – शाला शुुरु होने के पहले ही दिन मनपा सभापति आशीष गावंडे ने कहा कि एक भी छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित न रहे इस सदंर्भ में शिक्षकों से घर-घर जाकर एडमिशन करवाने के निर्देश दिए. कोरोना के चलते सभी शालाएं बंद है और डेल्टा प्लस की वजह से सभी शालाओं में ऑनलाइन शिक्षा देने का निर्णय राज्य सरकार व्दारा लिया गया है.
राज्य में 29 जून से सभी शालाएं शुरु हो चुकी है. जिसमें पहले ही दिन शालाओं में पहुंचकर मनपा शिक्षा सभापति आशीष गावंडे ने सभी शाला के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन अभिनंदन किया और शालाओं का निरीक्षण भी किया. इस समय उनके साथ शिक्षा अधिकारी अब्दुल राजिक भी उपस्थित थे. इस अवसर पर मनपा शिक्षासभापति आशीष गावंडे ने कहा कि शिक्षा से कोई भी वंचित ना रहे इसके लिए सभी शिक्षक घर-घर जाकर एडमिशन करवाए ऐसे निर्देश उपस्थित शिक्षकों को दिए.

सरकारी शालाओं के प्रति रुझान बढा

मनपा उच्च प्राथमिक मराठी शाला गाडगेनगर तथा उच्च माध्यमिक शाला प्रविण नगर यहां पहुंचकर शिक्षासभापति गावंडे ने व्यवस्था देखी तब उन्होंने पाया कि छात्रों के एडमिशन नहीं हो पाए थे. छात्र कतार में खडे थे शिक्षकों से भी एडमिशन को लेकर चर्चा की तब उन्होंने बताया कि, कोरोना के कारण अभिभावकों के पास अधिक पैसे नहीं होने से सरकारी स्कूल की ओर रुझान बढता जा रहा है. जिसमें शिक्षासभापति गांवडे ने प्रत्येक शिक्षक को घर-घर जाकर एडमिशन करवाने के निर्देश दिए.

शिक्षक घर-घर पहुंचकर एडमिशन करें

एक भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए परिसर में शिक्षकों व्दारा सर्वेक्षण कर प्रत्येक छात्र को एडमिशन देना चाहिए. जिसमें शिक्षक छात्र-छात्राओं के घर तक पहुंचे और उन्हें एडमिशन दे ऐसा सुझाव भी मनपा शिक्षासभापति गावंडे ने शाला निरीक्षण के अवसर पर कहा. इस समय उनके साथ मुख्याध्यापिका मंजू वानखडे, चैताली टोपरे, योगिता निमजे, स्वाती महाजन, मुख्याध्यापिका प्रीति बाराहाते, धीरज कांबले, रेखा काबंले, मनीषा गावनार उपस्थित थे.

Back to top button