अमरावती

कथा नहीं, महापर्व है ‘शिव महापुराण’सांसद नवनीत राणा का प्रतिपादन

चांडक कॉम्प्लेक्स में हनुमान चालीसा ट्रस्ट व विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा द्वारा मुख्य जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

अमरावती/दि.27– हमें अपने धर्म तथा संस्कृति का अभिमान होना चाहिए. अंबानगरी में लंबे अंतराल पश्चात अंतर्राष्टलीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी का आगमन हो रहा है. इस निमित्त आयोजित शिव महापुराण कथा यह केवल कथा नहीं है, बल्कि यह एक महापर्व है. जिसका लाखों की संख्या में महिला व पुरुष भक्त लाभ लेंगे. कथा में आने वाले हर भक्त का आतिथ्य कर उनका आत्मीयता से स्वागत किया जाये, यह हर अंबानगरीवासी का परम कर्तव्य है, यह बात सांसद नवनीत राणा ने कही. स्थानीय राजकमल चौक स्थित चांडक कॉम्प्लेक्स मे ं हनुमान चालीसा ट्रस्ट व विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय शिवकथा वचक प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया है. इस निमित्त रविवार को मुख्य जनसंपर्क कार्यालय व सहायत केंद्र का ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यं’ के जयघोष के साथ उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम में जगद्गुरू राजेश्वर माऊली सरकार, साईं गौतम लाल, शक्ति पीठाधीश्वर 1008 शक्ति महाराज, शिवानंद पुरी महाराज, प्रेमानंद गिरी महाराज, नंदा दीदी, कुलाचार्य कारंजेकर बाबा, आचार्य संतोष देशमुख महाराज आदि संत महंत के साथ ही सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, प्रताप अडसड, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया, नीलकंठ कात्रे, कमलकिशोर मालानी, एड. प्रशांत देशपांडे, बाबासाहेब राऊत, सुदर्शन गांग, समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, विनोद कलंत्री, सुधा तिवारी, पूर्व पार्षद सुमति ढोके, जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
विधायक रवि राणा ने कहा कि, यह कार्यक्रम केवल हनुमान चालीसा ट्रस्ट का नहीं, बल्कि पूरे जिलावासियों का है. हर शिवभक्त इस उपक्रम का हिस्सा बन सकता है. आने वाले समय में इस पर्व को महापर्व बनाने के लिए हर नागरिक को अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए, ऐसा आवाहन उन्होंने किया. इस अवसर पर उपस्थित संत महंत ने शिवभक्ति का जागर के रुप में इस आयोजन को सफल बनाने तथा जिले को गौरवान्वित करने हर किसी ने योगदान देने का आवाहन किया. सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रताप अडसड व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने अपनी ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. साथ ही राणा दम्पति द्वारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ लेने का आवाहन किया.कार्यक्रम की प्रास्तावना चंद्रकुमार जाजोदिया व सुधा तिवारी ने रखी. संचालन जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने तथा विविध समिति प्रमुखों का परिचय विनोद गुहे ने दिया. राणा दम्पति के हाथों संतपूजन कर उनका आशीर्वाद लिया गया.
कार्यक्रम के शुरुआत में 26 नवंबर 2008 को मुम्बई में हुए हमले के मृतकों को आयोजकों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही सांसद नवनीत राणा ने सभी को 74वें संविधान दिवस की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने सुनील राणा, अजय मोरैया, वीरेंद्र उपाध्याय, सुमति ढोके, नितिन बोरकर, सचिन भेंडे, कमलकिशोर मालानी, श्याम शर्मा, सिमेश श्रॉफ, संजय मुणोत, अमोल कोरडे, सूरज मिश्रा, शुभ साहू, शेखर काले, किशोर पिवाल, संदीप गुल्हाने, आशीष कावरे, हर्षल रेवने, सतीश मंत्री, गोपाल चांडक, अविनाश काले, भूषण पाटणे, अनूप अग्रवाल, नीलेश भेंडे, अनूप खड़से, जयप्रकाश लढ्ढा, सारिका म्हाला, साक्षी उमप, वंदना जमनेकर, अश्विनी झोड, पवन केशरवानी, विनोद येवतीकर समेत अन्य अथक परिश्रम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button