अमरावतीमुख्य समाचार

अध्यक्ष पद का दुुरुपयोग व शासन की दिशाभूल करना उचित नहीं

विधायक प्रताप अडसड ने कहा

अमरावती /दि.7– अध्यक्ष पद का दुरुपयोग व शासन की दिशाभूल करना उचित नहीं है. पूर्व विधायक व्दारा संवैधानिक पद पर रहते हुए केवल अपने ही लोगों को नियमबाह्य लाभ दिए जाने का कार्य किया जा रहा है ऐसा आरोप विधायक प्रताप अडसड ने पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप पर लगाया है. विधायक अडसड ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक व्दारा नियमबाह्य लाभ दिया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में संजय गांधी निराधार, श्रावणबाल योजना की सूची में लाभार्थियों के साथ कभी भेदभाव नहीं किया गया.
लाभार्थी की राजनीतिक पार्टियों को भी नहीं देखा गया और ना ही किसी के साथ भेदभाव किया गया. उस समय सर्वसाधारण कार्यकर्ता की नियुक्ति अध्यक्ष पद पर की गई थी उस समय किसी के साथ भेदभाव न कर प्रकरणों का निराकरण किया गया. किंतु आज राजनीतिक दबाव के चलते पद का दुरुपयोग कर योजना में लाभार्थियों को पात्र व अपात्र ठहराने का कार्य किया जा रहा है. अपात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है. साथ ही दलाल भी सक्रिय होने की चर्चा है. ऐसा आरोप विधायक अडसड व्दारा शासकीय योजनाओं को लेकर विद्यमान अध्यक्ष पर लगाया गया है.

Back to top button