अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्राहकों से बिल के पैसे लेने के बाद जमा नहीं किए

दो लाख का चूना लगाया, महावितरण का वरिष्ठ कर्मचारी नामजद

अमरावती /दि.13– शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र के ग्राम देउरवाडा में बिजली विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ कर्मचारी पर अपने ही ग्राहकों के साथ धोखाधडी करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में महावितरण कंपनी के वरिष्ठ तंत्रज्ञ कृष्णा सुधाकर घाटे (35) के खिलाफ वितरण कंपनी के हितेष ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
सूत्रों के अनुसार दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार की है. महावितरण कंपनी के वरिष्ठ तंत्रज्ञ कृष्णा सुधाकर घाटे ने गांव के 34 ग्राहकों से बिजली बिल बकाया के 1 लाख 93 हजार 850 रुपए वसूल तो कर लिये, लेकिन उसकी अदायगी कंपनी को नहीं की. मामला उस समय उजागर हुआ, जब वितरण कंपनी की ओर से जारी बिलों में बीते महीने की बकाया राशि का उल्लेख किया गया था. महावितरण कंपनी में पहुंचे ग्राहकों ने इसकी शिकायत वरिष्ठों से की. हरकत में आए अधिकारियों ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ धोखाधडी की शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button