अमरावतीमुख्य समाचार

10 वीं में अपेक्षित अंक नहीं मिले, 16 वर्षीय छात्रा ने लगाई फांसी

वलगांव के ग्राम विर्शी की सनसनीखेज घटना

अमरावती/ दि. 29- वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम विर्शी में एक 16 वर्षीय बालिका ने कक्षा 10 में अपेक्षित अंक नहीं मिलने और सायन्स फैकेल्टी में प्रवेश न मिलने के कारण खुद के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पटेल से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ेने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरु की है.
शिकायतकर्ता तुकाराम केवलदास शेंडे (55, ग्राम विर्शी) ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार घर में जब कोई नहीं थे, उस समय 16 वर्षीय बालिका ने उसके घर में ही खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पुलिस पटेल ने वलगांव पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल रवाना की. आत्महत्या करने वाली बालिका के पिता ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में बताया कि, उनकी बेटी को कक्षा 10 वीं में अपेक्षित अंक नहीं मिल पाये. इस वजह से उसे सायन्स फैकेल्टी में प्रवेश नहीं मिल पाया. जिसके कारण उनकी बेटी मायुस हो गई. हमेशा उदास रहने लगी. इसी वजह से उसने कल शाम 7 बजे के बाद अवसर देखकर घर में फांसी लगा ली. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button