अमरावती/दि.21– गत रोज जिले की सांसद नवनीत राणा ने मेलघाट में आदिवासी बच्चों के साथ होली मनाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था. जिसमें उन्होंने ‘पुष्पा’ स्टाईल में खुद को फ्लावर नहीं, बल्कि फायर बताया था. इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर ने कहा कि, नवनीत राणा कोई फायर नहीं, बल्कि लायर (झूठी) है. साथ ही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एडतकर ने सांसद नवनीत राणा के वीडियो का जमकर मजाक भी उडाया.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में एडतकर ने कहा कि, पिछले लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा ने कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस का समर्थन लेकर जीत हासिल की थी, लेकिन चुनाव जीतने के तुरंत बाद पाला बदलकर वे भाजपा के पक्ष में खडी हो गई और उन्होंने विरोधी पक्ष नेता पद के लिए कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया. अन्यथा मल्लिकार्जून खडगे जैसे आंबेडकरी नेता को नेता प्रतिपक्ष का पद मिल सकता था. इसी तरह नवनीत राणा ने चुनाव के समय खुद को भाजपा व मोदी विरोधी बताते हुए मुस्लिम समाज के गठ्ठा वोट हासिल किये और चुनाव जीतते ही भाजपा से हाथ मिलाकर मुस्लिमों के साथ दगाबाजी की. इसी तरह उन्होंने धनगर समाज को आरक्षण का आश्वासन दिया था, लेकिन लोकसभा में धनगर आरक्षण के लिए एक शब्द भी नहीं कहा. साथ ही ओबीसी समाज के वोट लेनेवाली नवनीत राणा की पार्टी के लोगों ने एक ओबीसी अधिकारी पर स्याही फेंकने का काम भी किया. इसी तरह मेलघाट के आदिवासियों के लिए प्यार दिखानेवाली नवनीत राणा ने आज तक मेलघाट के आदिवासियों पर अपनी निधी से कोई पैसा खर्च नहीं किया. ऐसे में उन्हें फायर नहीं, बल्कि लायर ही कहा जाना चाहिए. क्योंकि नवनीत राणा हमेशा से ही केवल और केवल झूठ बोलती आयी है.