अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में मुस्लिम उम्मीदवार ना देना खेद-जनक

आरिफ नसीम को उम्मीदवारी ना देने का डॉ रहीम भारती ने किया स्वागत

अमरावती/दि.29-महाराष्ट्र में 48 जगहों पर एक भी मुस्लिम को उम्मीदवारी ना देने को खेद जनक बताते हुए और आरिफ नसीम को उम्मीदवारी ना देने का स्वागत किया. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिले के वरिष्ठ नेता मुस्लिम लीग के डॉ. रहीम भारती ने किया है.
डॉ रहीम भारती ने कहा कि 2018 में मुस्लिम लीग ने विधानसभा पर अमरावती से सच्चर समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए मोर्चा निकाला था. उस समय आरिफ नसीम, पृथ्वीराज चौहान के मंत्रिमंडल में थे. हमारे शिष्टमंडल मंडल द्वारा मुख्यमंत्री के अलावा उनको भी निवेदन दिया गया था. अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री रहने के बावजूद भी नसीम ने समाज के हित में कुछ नहीं किया. ऐसे नाकारा प्रतिनिधि समाज के लिए नासूर है. डॉ. भारती ने कहा कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एक भी मुस्लिम को इस पद के लिए लायक नहीं समझा यह खेदजनक बात है. आगामी दिनों में यह सब कांग्रेस को महंगा पड़ेगा. ऐसा डॉ. भारती ने कहा. पृथ्वीराज चौहान ने विधानसभा के सत्र में सच्चर समिति की रिपोर्ट लागू करने की घोषणा की थी. मुस्लिम समाज का शोषण कांग्रेस ने ही किया. ऐसा आरोप भी वरिष्ठ नेता डॉ.रहीम भारती ने कांग्रेस पर लगाया.

 

Related Articles

Back to top button