अमरावती

माता-पिता ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र का गौरव कुंदन ठाकुर

नार्थ इंडिया बॉडिबिल्डिंग चैम्पियनशीप में दो सिल्वर मैडल पाये

* किसी पर आश्रीत न रहते हुए पानठेला चलाकर खुद का खर्च चलाता है.
अमरावती/ दि.9– परिवार व खुद का खर्च चलाने के लिए कुंदन ठाकुर दशहरा मेैदान परिसर में पानठेला चलाता है. इसके साथ ही अपनी वर्जिश कर बॉडिबिल्डिंग के कई खिताब अपने नाम कर चुका है. कुंदन ने हाल ही में नार्थ इंडिया बॉडिबिल्डिंग चैम्पियनशीप में दो सिल्वर मेडल प्राप्त कर अमरावती शहर ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र का नाम भी रोशन किया.
आज कल के युवा बच्चे पान ठेलेपर सिगारेट पिते हुये नजर आते है बियर शॉपी पर दिखते हैं बियर बार में मिलते हैं पर एक ऐसे महाराष्ट्र वीर जो अमरावती में किराये के मकान में रहने वाले परिवार का जो अपनी परिवार व खुद पर होने वाले खर्च के लिये दशहरा मैदान पर एक पान टपरी का व्यवसाय करने वाला कुंदन ठाकूर जो हर इंसानपर उसको नाज होना चाहिये उसके एक्टिव्हिटी को उसके औदे को सलाम करने को जी चाहता है क्योकि 2021 में दो बार 4 नंबर लाया इस बार कमाल ही करके नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में 2 सिल्व्हर मेडल लाया. ऐसे सुपुत पर माँ बाप तो क्या दुनिया को नाज होना चाहिये जो खुद के बलबूते पर खुद के मेहनत पर जो किसी बात का शौक ना रखते हुये एक ही जिद्द पर अड़े रहेना की मुझे खुद कमाकर खुद मेहनत करकर और अपने परिवार की भी रक्षा करके मुझे चॅम्पियन सिप जितना है कमाल कर दी. आज हर नो जवा में ये होैसला ये जज्बा और यही जिद्द होनी चाहिये हर युवा ने इसका आदर्श लेना चाहिये.

Related Articles

Back to top button