परतवाड़ा/अचलपुर/दी ११- पिछले दो माह से एमआरजीएस की अंतिम क़िस्त लटकी होने से घरकुल के लाभार्थी अनुदान से वंचित है.इस कारण घरकुल के काम भी अधरताल में पड़े है.प्रतीक्षा कर रहे घरकुल लाभर्थियों को अनुदान की शेष राशि जल्द से जल्द देने की मांग की जा रही है.
अचलपुर तहसील की पथ्रोट ग्रामपंचायत अंतर्गत करीब 700 लोगो को घरकुल मंजूर किये गए है.इसमें से साढ़े तीनसौ लाभर्थियों के घरकुल पूर्ण भी हो चुके है,जबकि अन्य लाभर्थियों के घरकुल का कार्य अपने अंतिम चरण में है.योजना अंतर्गत एक लाख चालीस हजार रुपये अनुदान दिया जाता है.एक लाख बीस हजार घरकुल अनुदान और शेष बीस हजार एमआरजीएस अनुदान के रूप में लाभार्थी को दिए जाते है.शासन द्वारा घोषित अनुदान में से अभी तक एमआरजीएस अनुदान की 20 हजार रुपये की क़िस्त प्राप्त नही हुई है.पिछले दो माह से लोग इस अनुदान की प्रतीक्षा कर रहे है.सुखदेव कैकाडे, हेमराज दांडेगे, भोला करारे,रविन्द्र इंगळे,अनिल डवरे,राजा बडवाईक,सिंधु सोनोने,कमला बड़वाईक,निर्मला नागोसे,प्रतिभा नागापुरे और बबिता नागापुरे सहित अन्य लाभर्थियों को योजना के अनुदान में अभी तक एक लाख छब्बीस हजार रुपये की रकम प्राप्त हुई है.चौदह हजार रुपये का अनुदान अभी भी सरकारी तंत्र में फंसा पड़ा है.इस संदर्भ में ग्रामवासियों द्वारा रोजगार सेवक से अनेक मर्तबा संपर्क कर अपनी व्यथा रखी गई,किंतु अभी तक भी कोई कार्रवाई नही हुई है.अंतिम क़िस्त बाकी ही पड़ी है.लाभर्थियों ने अनुदान के नाम पर दुकानदारों से निर्माण साहित्य की खरीदी उधारी में की है.अब दुकानदार तकादे लगा रहा और अनुदान नही मिलने से लाभार्थी को मुहं छिपाना पड़ रहा है.उक्त समस्या को लेकर पंचायत समिति अचलपुर के एमआरजीएस कार्यालय से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि घरकुल की क़िस्त वितरण प्रणाली में हमेशा ही परिवर्तन होता रहता है.पहले चार किस्तों में अनुदान दिया जाता था.अब्दो क़िस्त में ही अनुदान देने का नया आदेश प्राप्त हुआ है.लेकिन कंप्यूटर प्रणाली में हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण मस्टर पर दर्ज अनुदान रिलीज नहीं हो रहा है.इस कारण से जिला परिषद से पूर्व की पध्दति से ही अनुदान देने के लिए अनुमतीं मांगी गई है.यह समस्या सिर्फ अचलपुर में ही नही अपितु पूरे महाराष्ट्र में है.इस संदर्भ में शासन से पत्रव्यवहार किये जाने की जानकारी पंचायत समिति एमआरजीएस विभाग ने दी है.अब शासन के नए आदेश प्राप्त होने तक सभी लाभर्थियों पर अनुदान से वंचित रहने की नौबत आ चुकी है.
-एमआरजीएस अनुदान की क़िस्त देने में क्या परेशानी है,इसकी जांच करने के बाद आपको जानकारी दूंगा.
-श्रीकृष्ण सावळे,खंडविकास अधिकारी,पंचायत समिति,अचलपुर
घरकुल योजना की ‘ ब ‘ सूची पूर्णतत्व की ओर है.’ ड ‘ सूची को शुरू करना जरूरी हो चुका है.इस बारे में किसी प्रकार की हलचल दिखाई नही दे रही है.वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.
सुधीर गोबरे, ग्रामपंचायत सदस्य,पथ्रोट