नोटरी एसो. ने किया एक दिवसीय काम बंद आंदोलन
प्रस्तावित नोटरी बिल को लेकर जताया निषेध

अमरावती/दि.14- केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नोटरी दुरूस्ती बिल का विरोध करते हुए द नोटरी एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र द्वारा एक दिवसीय काम बंद आंदोलन करने का आवाहन किया गया था. जिसके चलते आज मंगलवार 14 दिसंबर को अमरावती जिले के सभी नोटरी वकीलों द्वारा अपने नोटरी से संबंधित कामकाज को बंद रखा गया. साथ ही सभी नोटरी वकीलों ने अमरावती शहर व जिला नोटरी एसो. के बैनरतले एकत्रित होकर प्रस्तावित नोटरी संशोधन बिल का निषेध किया.
इस आंदोलन में एड. नितीन कोल्हटकर, एड. नईम अहमद, एड. हरिश मुंधडा, एड. नितीन मेश्राम, एड. अंबरिश देशमुख, एड. राजेंद्र गवली, एड. रमेश भोयर, एड. स्वप्नील जाजू, एड. आशा मंत्री, एड. शितल गजभिये, एड. महेंद्र तायडे, एड. श्रीकांत खोरगडे, एड. सांगोले (अंजनगांव), एड. रविंद्र खोजरे, एड. मांडले (परतवाडा), एड. देशमुख (चांदूर बाजार), एड. घाणीवाले, एड. नलकांडे (दर्यापुर), एड. सराडकर (वरूड) सहित सभी नोटरी वकीलों ने हिस्सा लेते हुए नोटरी संशोधन बिल का निषेध किया.