अमरावती

विख्यात धर्मगुुरु हाफिज नाजिम को पडा दिल का दौरा

हालत स्थिर, मेडलाइफ अस्पताल में इलाज जारी

अमरावती/ दि.1 – जमियत उलमा हिंद के पूर्व अध्यक्ष तथा विदर्भ के विख्यात धर्मगुरु हाफिज नाजिम को मंगलवार के दिन जमिल कॉलोनी स्थित मोहम्मदिया मस्जिद में दिल का दौरा पडा. उपस्थित लोगों ने उन्हें तत्काल डॉ. संदीप मालिया के अस्पताल में भर्ती किया. उसके बाद मेडलाइफ अस्पताल के आईसीयू में रखा गया.
मेडलाइफ अस्पताल में हृदयरोग तज्ञ डॉ. सुफियान असकरी उनका इलाज कर रहे हेै. फिलहाल हाफिज नाजिम की तबियत स्थिर है. उन्हें डॉक्टरों की टीम के निगरानी में रखा गया है. अस्पताल में उन्हें चाहने वालों की भीड उमडते हुए दिखाई दे रही है, परंतु डॉक्टर आईसीयु में मिलने की इजाजत नहीं दे रहे है. सोशल मीडिया पर हाफिज नाजिम के लिए दुवाएं करने के मैसेज जमकर वायरल हो रहे है.

Back to top button