अमरावतीविदर्भ

जिले की ६३ कंपनियों व संस्थाओं को केंद्रीय जीएसटी आयुक्त ने दिया नोटिस

मामला वर्ष २०१९ के जीएसटी भुगतान का

अमरावती/दि.९ – साल २०१९ के जीएसटी का भुगतान न कर शासन को संस्थाओं तथा कंपनियों द्बारा करोडों रुपयों का चुना लगाया गया था. जिसमें केंद्रीय जीएसटी आयुक्त वैशाली धांडे ने सभी कंपनियों को नोटिस जारी किया है और सभी से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. जिसमें आर्थिक गतिविधियों से लेकर जीएसटी का भुगतान तथा इनकम टैक्स संबंधी जानकारी का समावेश है. फिलहाल कंपनियों तथा ट्रस्ट के संचालकों के नाम सार्वजनिक नहीं किये गये. किंतु इनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने की आशंका जताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आरटीआई कार्यकर्ता ने सुचना के अधिकार के तहत केंद्रीय जीएसटी कार्यालय से जानकारी मांगी थी, जिसमें जीएसटी के मामले में अनियमितता बरतने की जानकारी सामने आयी. स्थानिय अधिकारियों की उदासिनता के चलते केंद्रीय वित्तीय राजस्व एण्ड जीएसटी विभाग को करोडों रुपयों का नुकसान उठाना पडा. जिसमें अब जिले की ६३ कंपनियों और ट्रस्ट को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है.

Back to top button