-
पदवी वितरण नहीं करने का मामला
अमरावती – महाविद्यालयों द्वारा पदवी वितरण समारोह आयोजीत नहीं करने के संदर्भ में संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय से संलग्नित १४७ महाविद्यालयों को नोटीस जारी की गई है. प्राचार्यों के नाम जारी किये गये इस पत्र में कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी गई है. विद्यापीठ के परीक्षा संचालक द्वारा नोटीस का यह पत्र २५ अगस्त को जारी किया गया है.
विद्यापीठ अंतर्गत ३८२ महाविद्यालयों में से १४७ महाविद्यालयों ने शीतकालीन-२०१८ व ग्रीष्मकालीन-२०१९ की परीक्षा पश्चात पदवी व पदविका वितरण समारोह का आयोजन नहीं किया, जबकि विद्यापीठ अधिनियम के तहत सभी महाविद्यालयों द्वारा पदवी वितरण समारोह आयोजीत करना अनिवार्य है, लेकिन इसके बावजूद १४७ महाविद्यालयों द्वारा विगत दो परीक्षाओं का पदवी वितरण नहीं किया गया. जिसे लेकर विद्यापीठ द्वारा संबंधित महाविद्यालयों को इससे पहले भी पत्र जारी कर अवगत करा दिया गया था. किंतु इसके बावजूद संबंधित महाविद्यालयों द्वारा पदवी वितरण समारोह आयोजीत नहीं किया गया. जबकि इस पत्र के बाद पदवी वितरण समारोह आयोजीत कर पंद्रह दिन के भीतर विद्यापीठ को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक था. पर ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में सभी संबंधित महाविद्यालयों को नोटीस जारी कर कहा गया है कि, वे इस संदर्भ में आगामी ४ सितंबर तक अपनी रिपोर्ट अथवा जवाब पेश करे, अन्यथा इस मामले में निर्देश क्रमांक २३/२०१५ (दिनांक १९ नवंबर २०१५) के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
- शीतकालीन-२०१८ व ग्रीष्मकालीन-२०१९ इन दो परीक्षाओं के पदवी व पदविका वितरण समारोह आयोजन की रिपोर्ट नहीं भेजनेवाले १४७ महाविद्यालयों को नोटीस जारी की गई है. ४ सितंबर तक इस नोटीस का जवाब नहीं देने पर संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
– हेमंत देशमुख परीक्षा व मूल्यांकन मंडल, संगाबा अमरावती विवि