पप्पू पाटिल, अलीम पटेल सहित 5 लोगों को चुनावी खर्च प्रस्तुत न करने पर नोटिस
अमरावती के अन्य उम्मीदवारों द्बारा प्रस्तुत किए खर्च में अंतर
* 23 दिसंबर तक अंतिम खर्च प्रस्तुत करने की अवधि
अमरावती/ दि. 27- हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव का चुनावी खर्च प्रस्तुत करने की अंतिम अवधि आगामी 23 दिसंबर तक रखी गई है. लेकिन तीसरी बार 15 नवंबर को खर्च प्रस्तुत न करनेवाले अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 5 उम्मीदवारों को चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर द्बारा नोटिस देकर खर्च प्रस्तुत करने की सूचना दी गई है. साथ ही अन्य उम्मीदवारों द्बारा भी प्र्रस्तुत किए खर्च में अंतर पाए जाने से उन्हें लिखित स्वरूप में अपना जवाब प्रस्तुत करने का कहा गया है.
विधानसभा की आचार संहिता 15 अक्तूबर से लागू हुई थी. पश्चात 4 नवंबर को उम्मीदवारों की सूची घोषित होने और चुनाव चिन्ह वितरित होने के बाद 5 नवंबर को चुनाव प्रचार शुरू हुआ. राष्ट्रीय व प्रादेशिक दलों के उम्मीदवारों द्बारा नामांकन दाखिल किए जाने के बाद उन्होंने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था. उम्मीदवार अथवा उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि द्बारा हर दिन का चुनावी खर्च प्रस्तुत करना अनिवार्य था. चुनाव प्रचार के दौरान तीन दफा खर्च निरीक्षक के समक्ष इन सभी चुनावी खर्च का लेखा जोखा शेडो रजिस्टर के साथ मिलाना आवश्यक था. 15 नवंबर को चुनावी खर्च का हिसाब प्रस्तुत करना आवश्यक था. उसमें अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 22 में से 5 उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहे. पश्चात चुनाव प्रचार अंतिम चरण में रहने के कारण सभी उम्मीदवार प्रचार में व्यस्त रहे. साथ ही आचार संहिता समाप्त होने पर इन सभी उम्मीदवारोें को अपना चुनावी खर्च प्रस्तुत करना है. इसके लिए 23 दिसंबर तक अवधि है. जिन 5 उम्मीदवारों ने चुनावी खर्च प्र्रस्तुत नहीं किया है. उन्हें चुनाव निर्णय अधिकारी व उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर द्बारा नोटिस दी गई है. इन 5 उम्मीदवारों में मनसे के पप्पू उर्फ मंगेश पाटिल, आजाद समाज पार्टी के अलीम पटेल, निर्दलीय रितेश तेलमोरे, विकेश गवाले और शेख रहमत शेख इनायत का समावेश है. इसके अलावा अन्य 12 उम्मीदवार द्बारा प्रस्तुत किए गये खर्च निरीक्षक के दल के निरीक्षण में अंतर पाए जाने से उन्हें भी नोटिस भेजकर लिखित स्वरूप में अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है. इनमें वंचित बहुजन आघाडी के राहुल मेश्राम, महायुति के सुलभा खोडके, निर्दलीय जगदीश गुप्ता, इंडियन मुस्लिम लीग के इरफान खान उस्मान खान, प्रहार के डॉ. सै. अबरार, महाविकास आघाडी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख, निर्दलीय मो. निसार मो. युसूफ, विजय ढाकुलकर, शेख युसूफ शेख हुसैन, हेमंत वाटाणे, बसपा की मेघा तायडे और निर्दलीय पुरूषोत्तम बागडी का समावेश हैं.
* उम्मीदवारों द्बारा 15 नवंबर तक प्रस्तुत किया गया खर्च
उम्मीदवार प्रस्तुत किया खर्च निरीक्षण के मुताबिक हुआ खर्च
सुलभा खोडके 856783 2534222
डॉ. सुनील देशमुख 624511 1852253
जगदीश गुप्ता 798083 11129419
डॉ. सै. अबरार 408578 610308
राहुल मेश्राम 537147 542489
इरफान खान उस्मान खान 171572 305248
मो. निसार मो. युसूफ 62333 62485
विजय ढाकुलकर 25300 71200
शेख युसूफ शेख हुसैन 36593 43103
हेमंत वाटाणे 45078 64098
मेघा तायडे 58400 212200
पुरूषोत्तम बागडी 27018 42560
कुछ उम्मीदवारों का खर्च 5 अंकों में भी नहीं ?
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें से 12 उम्मीदवारों ने तीसरा खर्च प्रस्तुत किया है और 5 उम्मीदवारों द्बारा खर्च प्रस्तुत नहीं किए जाने से उन्हें नोटिस दी गई है. अन्य उम्मीदवारों द्बारा चुनाव में प्रचार न किए जाने और उनके द्बारा कोई विशेष खर्च न रहने की जानकारी खर्च संनियंत्रण कक्ष द्बारा दी गई है.