अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती विधानसभा क्षेत्र में तीन उम्मीदवारों को नोटिस

खर्च प्रस्तुत करने का निर्देश

अमरावती/दि.11– अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों के खर्च की पहली जांच गुरुवार 7 नवंबर को संपन्न हुई. इसमें खर्च प्रस्तुत नहीं किए है. ऐसे तीन उम्मीदवारों को नोटिस देकर खर्च प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है.
उम्मीदवारों के खर्च पर देखरेख रखने के लिए खर्च निरीक्षक के रुप में वेंकन्ना तेजावथ की नियुक्ति की गई है. चुनावी खर्च की पहली जांच के समय कुल 22 उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित उम्मीदवारों को 48 घंटे में चुनाव खर्च का लेखाजोखा उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, उपविभागीय अधिकारी कार्यालय की पहली मंजिल के सभागृह, नई प्रशासकीय इमारत, संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के सामने प्रस्तुत करनेबाबत नोटिस दी गई. निश्चित कालावधि में खर्च प्रस्तुत न करने पर नियमानुसार शिकायत दर्ज की जानेवाली है. साथ ही दी गई सभी अनुमति तत्काल रद्द की जानेवाली है. 18 उम्मीदवारों द्वारा पहली जांच के समय उनके दैनंदिन खर्च का हिसाब प्रस्तुत किया गया. चार उम्मीदवारों द्वारा खर्च प्रस्तुत न किए जाने से शॅडो खर्च के मुताबिक खर्च दर्ज किया जानेवाला है, ऐसी जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी अनिलकुमार भटकर ने दी.

* दिव्यांग मतदाताओं ईवीएम का प्रात्यक्षिक
आगामी 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होनेवाले है. इस निमित्त ईवीएम मशीन पर मतदान करना सुलभ होने के लिए शनिवार 9 नवंबर को दिव्यांग मतदाताओं के लिए कार्यशाला आयोजित कर उन्हें प्रत्यक्ष ईवीएम मशीन पर मतदान का प्रात्यक्षिक दिया गया. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर ने तहसील कार्यालय में दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्यक्ष ईवीएम मशीन पर प्रात्यक्षिक दिया. दिव्यांग मतदाताओं को ईवीएम मशीन पर मतदान करते समय समस्या न आने और मतदान करना सुलभ होने के लिए यह विशेष कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें दिव्यांग बंधुओं ने बडी संख्या में सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button