उपज मंडी में लक्ष्मीनगर और गुलाबबाबा नगर के नागरिकों को भेजे नोटीस
अतिक्रमण के नाम पर मकान खाली करने की दी सूचना
अन्यायग्रस्त 300 परिवार सांसद नवनीत राणा के पास पहुंचे
राणा ने किसी को भी बेघर न होने का दिया आश्वासन
अमरावती/दि.25 – अमरावती कृषि उपज मंडी प्रशासन द्बारा समीप के संत गुलाबबाबा नगर और लक्ष्मीनगर में पिछले 40 वर्षों से रहने वाले नागरिकों को नोटीस भेजकर मकान खाली करने की सूचना दी है. नोटीस मिलने के बाद अन्यायग्रस्त 300 परिवार के सदस्य न्याय के लिए सांसद नवनीत राणा के पास पहुंचे. तब उन्होंने तत्काल उपज मंडी पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा कर सभी परिवार को बेघर न होने का आश्वासन दिया.
जानकारी के मुताबिक अमरावती कृषि उपज मंडी प्रशासन द्बारा विलास नगर बस्ती के पास नझूल सीट नं. 58 तथा परिसर के संत गुलाबबाबा व लक्ष्मीनगर के 300 परिवार को नोटीस भेजकर अतिक्रमित उनके मकान खाली करने कहा है. उपज मंडी के सचिव दीपक विजयकर द्बारा भेजी गई. इस नोटीस में कहा गया है कि, राज्य शासन के राजस्व व वन विभाग द्बारा 17 दिसंबर 1979 के आदेश के मुताबिक अमरावती उपज मंडी को भोगवटदार हक प्रदान किया गया है. उपज मंडी प्रशासन द्बारा इस भूखंड की शासकीय यंत्रणा के जरिए नापजोख की गई. इसमें यह अतिक्रमण दिखाई दिया है. इस कारण 7 दिन के भीतर यह अतिक्रमण निकालने के सूचना नोटीस में दी गई है. यह नोटीस 14 जनवरी को 300 परिवार को दी गई है. नोटीस मिलने के बाद अन्यायग्रस्त यह परिवार तत्काल सांसद नवनीत राणा के पास पहुंचे. उन्होंने सभी परिवार के सदस्यों का कहना सुनकर तत्काल वरिष्ठस्तर पर बातचीत की और उपज मंडी प्रशासन के अधिकारियों से भी आज दोपहर में पहुंचकर चर्चा की. पश्चात इन अन्यायग्रस्त 300 परिवार को नियमाकुल कर उन्हें जिस जगह पर वह 40 वर्षों से रहते आ रहे है, उसे कायमस्वरुप स्वामित्व देने की मांग राज्य शासन से की है. सांसद नवनीत राणा ने अन्यायग्रस्त सभी नागरिकों को आश्वासन दिया कि, कोई भी परिवार बेघर नहीं होगा.