उस विज्ञापन के लिए सचिन को भेजी जाए नोटिस
विधायक बच्चू कडू ने की शिंदे सरकार से मांग
अमरावती/दि.5- ख्यातनाम क्रिकेट व पूर्व सांसद भारतरत्न सचिन तेंदुलकर व्दारा एक ऑनलाइन गेमिंग एप का विज्ञापन करने को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता व विधायक बच्चू कडू ने विगत दिनों अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. साथ ही अब विधायक बच्चू कडू ने राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार से मांग की है कि यह विज्ञापन करने को लेकर सचिन तेंदुलकर के नाम नोटिस जारी की जाए और उनसे जवाब मांगा जाए.
विधायक बच्चू कडू व्दारा सीएम शिंदे के नाम भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सचिन तेंदुलकर देश में करोडो युवाओं के लिए प्रेरणास्थान है तथा देश के सर्वोच्च नागरी सम्मान भारतरत्न से अलंकृत है. ऐसे व्यक्ति व्दारा किसी ऑनलाइन गेम को प्रोत्साहन देना किसी भी लिहाज से योग्य नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार ने सचिन तेंदुलकर के नाम नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब पूछना चाहिए. साथ ही ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध भी लगाना चाहिए.
इसके अलावा विधायक बच्चू कडू ने शिवसेना उबाठा के विधायक आदित्य ठाकरे व भास्कर यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब वे सभागृह में एक विषय पर अपनी बात रख रहे थे, तब आदित्य ठाकरे व भास्कर जाधव कुछ इस अंदाज में बात कर रहे थे, मानो वे दोनों किसी चाय की टपरी पर बैठे हो. यदि उन्हें बात ही करना था तो उन्होंने सदन से उठकर बाहर चले जाना चाहिए था. इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि शिंदे सरकार को खोके सरकार कहने का कोई अधिकार उद्धव ठाकरे के पास नहीं है. इतने वर्षो तक उद्धव ठाकरे के पास मुंबई महानगरपालिका की सत्ता थी. परंतु वहां पर उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी ने क्या किया. यह बात उनसे पूछी जानी चाहिए और मुंबई के विकास हेतु भेजी गई सरकारी निधि का इस तरह से उपयोग अथवा दुरुपयोग किया गया इस बात का जबाव भी उद्धव ठाकरे ने मुंबई की जनता को देना चाहिए.
* अब मंत्रिमंडल विस्तार का कोई फायदा नहीं
इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि राज्य सरकार व्दारा अब मंत्रिमंडल का विस्तार करने का कोई फायदा नहीं है. क्योंकि कुछ ही समय पश्चात आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में नए मंत्रियों को काम करने के लिए मुश्किल से 5-6 माह का समय ही मिलेगा. जिसका कोई औचित्य नहीं है. इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि यदि अब मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो वे विस्तार वाले दिन किसी दूसरे देश में चले जाएंगे.