अमरावती

तिवसा विधानसभा क्षेत्र के 3 उम्मीदवारों को नोटिस

48 घंटे के अंदर खर्च पेश करने के लिए दिए निर्देश

अमरावती/दि.13– विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च पर नियंत्रण व नजर रखने के लिए चुनाव विभाग व्दारा खर्च नियंत्रक के रुप में वेंकन्ना तेजवत की नियुक्ती की गई है. इसी के चलते तिवसा विधानसभा क्षेत्र मेंं उम्मीदवारों के खर्च का पहला निरीक्षण पिछले शुक्रवार 8 नवंबर को किया गया. खर्च जमा नहीं करने वाले तीन प्रत्याशियों को नोटिस देकर 48 घंटे के भीतर खर्च जमा करने का निर्देश दिया गया था.

निर्वाचन आयोग को किया जाएगा प्रस्तुत

प्रथम परीक्षा के अंत में उम्मीदवार के अनुसार व्यय अनंतिम है और परिणाम के बाद आयोजित लेखा समाधान बैठक में समाधान के बाद उक्त व्यय को अंतिम रुप दिया जाएगा. अंतिम बैठक के बाद व्यय का मिलान करने के बाद ही उक्त व्यय भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान व्यय निरीक्षक वेंकन्ना तेजवत, उपविभागीय अधिकारी और तिवसा चुनाव निर्णय अधिकारी मिन्नू पीएम, सहायक व्यय निरीक्षक आसीफ गनी, लेखा अधिकारी डी.बी. जाधव, सहायक लेखा अधिकारी सतीश इंगले, उपकोषा अधिकारी तुषार रत्नापारखी और उम्मीदवारोें के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

2 उम्मीदवार रहे अनुपस्थित अभिलेखों की प्रथम जांच में कुल 16 उम्मीदवारों में से 2 प्रत्याशी अनुपस्थित रहें. अनुपस्थित उम्मीदवारों को 48 घंटे के भीतर निर्वाचन व्यय लेखा निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, तहसील कार्यालय, तिवसा में जमा करने का नोटिस दिया गया है. निर्धारित अवधी में खर्च जमा नहीं करने पर नियमानुसार शिकायत दर्ज कराई जाएगी. साथ ही दी गई सभी अनुमतियां तत्काल रद्द कर दी जाएगी. प्रथम जांच के दौरान 14 अभ्यार्थियों ने अपना दैनिक व्यय लेखा जमा किया.

Back to top button