अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

काम पर गैरमौजूद सहायक क्षेत्रीय अधिकारी और कनिष्ठ लिपिक को नोटीस

संपत्ति कर वसूली में लापरवाही, मनपा ने 24 घंटे में मांगा जवाब

अमरावती/दि.19 – संपत्ति कर वसूली काम में लापरवाही बरतने के प्रकरण में जोन क्रमांक-2 राजापेठ के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी व कनिष्ठ लिपिक सूूर्यकांत दारसिंबे को उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने कारण बताओं नोटीस दिया है. 24 घंटे में लिखित जवाब मांगा है. यदि प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर जवाब नहीं दिया, तो दोनों पर प्रशासकीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी नोटीस में दी गई है.
संपत्ति कर यह मनपा की आय का मुख्य स्त्रोत है. इस बार शत-प्रतिशत वसूली होने की दृष्टि से विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. संपत्ति धारकों से वसूली करने का नियोजन कर तथा घंटा गाडी पर सूचना देकर नागरिकों को टैक्स भरने प्रोत्साहित किया जा रहा है. लेकिन 15 व 16 फरवरी का आयोजित वसूली शिविर के दौरान झोन क्रमांक-2 के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी यह कार्यालय मेें गैर मौजूद रहे और उन्होंने मोबाइल भी बंद रखा. इसी तरह कनिष्ठ लिपिक 16 नंबर स्थल पर वसूली के लिए न जाते हुए झोन कार्यालय में अनुपस्थित रहे. इस कारण टैक्स वसूली पर विपरित परिणाम हुआ है. इसके लिए यह दोनों जिम्मेदार है, यह बात कार्यालयीन अनुशासन के खिलाफ है. महाराष्ट्र नागरी सेवा नियम 1979 के नियम 3 (1) (2) (3) का उल्लंघन है. इस बाबत सहायक क्षेत्रीय अधिकारी व कनिष्ठ लिपिक को नोटीस मिलने के बाद 24 घंटे में उपायुक्त (प्रशासन) के समक्ष उपस्थित रहकर लिखित जवाब प्रस्तुत करने की चेतावनी नोटीस में दी गई है.

Back to top button