पशु मंडी के व्यापारी को लाइसेंस रद्द करने की नोटिस
किसान की शिकायत पर एपीएमसी का एक्शन

* बडनेरा में किया था हमला
अमरावती/ दि. 24 –बडनेरा में पिछले सप्ताह पशु मंडी में किसान मंगेश देशमुख पर हमला कर गाली गलौच करने के आरोपी व्यापारी सैयद राजीक सैयद नूर को एपीएमसी ने लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी देते हुए नोटिस भेजा है. सचिव दीपक विजयकर ने फसल मंडी खरीदी- बिक्री अधिनियम 1963 की धारा 8 के अनुसार लाइसेंस जब्त क्यों न किया जाए ? यह प्रश्न करते हुए लिखित जवाब मांगा है.
उल्लेखनीय है कि मंगेश देशमुख और उनके भांजे आतिश देशमुख अमरावती मंडी के उप बाजार बडनेरा पशु मार्केट में भैंस खरीदने के लिए पहुंचे थे. उस समय जूनी बस्ती स्थित यार्ड में भैंस खरीदी के बारे में व्यवहार करने पर आरोपी सैयद राजीक सैयद नूर ने किसान को गालियां बककर मारपीट की. किसान ने बडनेरा थाने में शिकायत दी है. इस बारे में आज फसल मंडी सचिव विजयकर ने नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है.