-
5,380 किसानों ने नहीं लौटाया अनुदान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – केंद्र सरकार द्बारा छोटे किसानों को आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया था. किंतु इस योजना का जो किसान आर्थिक रुप से संपन्न है और आयकरदाता भी है वे भी लाभ ले रहे थे. इन आयकरदाता किसानों को अनुदान वापस लौटाए जाने के संदर्भ में जिला प्रशासन द्बारा नोटिस जारी किया गया.
हालांकि नोटिस प्राप्त होने के पश्चात 1,442 किसानों ने 1 करोड 29 लाख 32 हजार रुपए का अनुदान लौटा दिया है. किंतु 5 हजार 380 किसानों ने अब तक नोटिस का जवाब तक नहीं दिया. इन 5 हजार 830 किसानों पर अनुदान के कुल 4 करोड 38 लाख 50 हजार रुपए बाकी है. यह जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती है.
-
योजना का लाभ लेने वालों में संपन्न किसानों का समावेश
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के शुरुआत में ही केंद्र सरकार द्बारा घोषणा की गई थी कि इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रुप से कमजोर किसानों को ही होगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे ही किसान पंजीयन करवाए अगर आर्थिक रुप से संपन्न किसान इस योजना का लाभ लेेते है तो उन्हें सरकार द्बारा दिए गए अनुदान लौटाना होगा अन्यथा कार्रवाई का भी सामना करना पडेगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किसानों को प्रतिवर्ष तीन चरणों में छह हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. जिले में कुल 3 लाख 38 हजार 27 किसानों ने पंजीयन करवाया था. इन सभी किसानों को अनुदान का लाभ मिला है. आयकर विभाग ने किसानों की सूची के अनुसार आयटीआर जांच की. जिसमें इनकम टैक्स पेड करने वाले और परिवार में वेतन पाने ेवाले किसानों का समावेश पाया गया.
-
15 हजार तक अनुदान दिया
6,822 किसानों में से कुछ किसानों ने इस योजना के सभी आठ चरणों का लाभ लिया है. इस तरह प्रत्येक किसान को आठ चरणों में कुल मिलाकर 15 हजार रुपए तक का अनुदान प्राप्त हुआ है. जिले में 6,822 किसानों को वितरीत कुल अनुदान की राशि 5 करोड 67 लाख 82 हजार रुपए होती है. जिला प्रशासन द्बारा नोटिस दिए जाने के पश्चात 1442 किसानों ने 1 करोड 29 लाख 32 हजार रुपए लौटाए. किंतु 5380 किसानों पर अब भी 4 करोड 288 लाख 50 हजार रुपए का अनुदान लौटाना बाकि है.
-
तहसील निहाय दर्ज किसानों की संख्या
तहसील लाभार्थी किसान अयोग्य किसान
अमरावती 20,857 586
तिवसा 19,497 471
भातकुली 19,747 571
चांदूर रेल्वे 17,442 407
धामणगांव रेल्वे 23,336 360
नांदगांव खं. 28,473 871
अचलपुर 28,223 648
चांदूर बाजार 32,897 788
मोर्शी 28,980 727
वरुड 31,925 846
दर्यापुर 28,075 623
अंजनगांव सु. 23,662 546
धारणी 20,633 130
चिखलदरा 14,275 30
कुल 3,38,027 7,604
-
अयोग्य पाए जाने पर लौटाना होगा अनुदान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान धन योजना अंतर्गत जिले में कुल 3 लाख 38 हजार 27 किसानों ने पंजीयन करवाया है. जिसमें इनकमटैक्स भरने वाले 7,604 किसानों का समावेश होने की जानकारी सामने आयी है. ऐसे अयोग्य किसानों को जिला प्रशासन द्बारा नोटिस जारी कर अनुदान लौटाने का आहवान किया गया है.
– डॉ. नितिन व्यवहारे, उपजिला अधिकारी