* 50 इमारतें सर्वांधिक धोकादायक
* 56 इमारतों में तत्काल सुधार की जरुरत
अमरावती/दि.19 – शहर के सभी 5 झोन अंतर्गत 154 से अधिक जर्जर इमारतें है. यह इमारतें बारिश में गिरकर अनहोनी का डर बना रहता है. जिस पर मनपा द्बारा संबंधित जर्जर इमारतों के मालिकों को नोटीस जारी कर जर्जर इमारतों को ध्वस्त करने के नोटीस जारी किये जाते है. लेकिन नोटीस देने के बाद आगे की कार्रवाई मनपा प्रशासन द्बारा नहीं की जाती. जिससे जर्जर इमारतों की स्थिति जैसे थे कायम रहती है. हर वर्ष बारिश से पहले संबंधित जर्जर इमारतों को लेकर मनपा नोटीस जारी करती है. अबकी बार भी संबंधितों को नोटीस जारी हुए है. लेकिन जर्जर इमारतों का प्रबंध करने बाबत ठोस कार्रवाई की जरुरत है. मनपा द्बारा खेला जा रहा नोटीस-नोटीस का खेल बंद होकर एक बार सभी जर्जर इमारतों को लेकर ठोस भूमिका में उतरने की मांग मनपा से की जा रही है.
शहर के जर्जर इमारतों को सी-1, सी-2, सी-3 व सी-4 ऐसे अलग-अलग वर्गवारी में विभाजित किया गया है. सी-1 कैटेगिरी में ऐसी इमारतों का समावेश है, जो धोकादायक स्थिति में है जिसमें रहना खतरे से खाली नहीं है. सी-2 कैटेगिरी में सुधार करने योग्य इमारतों का समावेश है. सी-3 कैटेगिरी में सुधार कर रह सकते है, ऐसी इमारतें है व सी-4 कैटेगिरी में मामूली सुधार करना जरुरी रहने वाली इमारतों का समावेश है. इन सभी इमारतों को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधितों को नोटीस जारी करने की प्रक्रिया मनपा ने की है. ऐसी जानकारी सिटी इंजिनिअर रविंद्र पवार ने दी. उन्होंने बताया कि, यदि जर्जर इमारतों में किसी भी प्रकार का हादसा होता है, तो उसके लिए संबंधित इमारत मालिक ही जिम्मेदार रहेंगे. लेकिन हर वर्ष ऐसी नोटीस संबंधितों को मिलती है, जिस पर मनपा आगे की कार्रवाई का कदम ही नहीं उठाती. जिससे जर्जर इमारतों की स्थिति जस की तस बनी रहती है. यह मनपा प्रशासन की भी नाकामी है.
* यह इमारतें अत्यंत धोकादायक
सी-1 कैटेगिरी
झोन संख्या
झोन-1 रामपुरी कैम्प 01
झोन-2 राजापेठ 38
झोन-3 हमालपुरा 0
झोन-4 बडनेरा 02
झोन-5 भाजीबाजार 08
* कम धोकादायक इमारतें
सी-2 कैटेगिरी
झोन संख्या
झोन-1 रामपुरी कैम्प 01
झोन-2 राजापेठ 35
झोन-3 हमालपुरा 0
झोन-4 बडनेरा 0
झोन-5 भाजीबाजार 20
* सुधार करना जरुरी रहने वाली इमारतें
सी-3 कैटेगिरी
झोन संख्या
झोन-1 रामपुरी कैम्प 0
झोन-2 राजापेठ 19
झोन-3 हमालपुरा 0
झोन-4 बडनेरा 02
झोन-5 भाजीबाजार 14
* मामूली सुधार कर रहने योग्य
सी-4 कैटेगिरी
झोन संख्या
झोन-1 रामपुरी कैम्प 05
झोन-2 राजापेठ 01
झोन-3 हमालपुरा 0
झोन-4 बडनेरा 03
झोन-5 भाजीबाजार 04
* झोन निहाय जर्जर इमारतें
झोन संख्या
झोन-1 रामपुरी कैम्प 07
झोन-2 राजापेठ 53
झोन-3 हमालपुरा 0
झोन-4 बडनेरा 07
झोन-5 भाजीबाजार 47